झांसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शख्स ने वेज बिरयानी खाने के लिए ली, लेकिन इसमें हड्डी का टुकड़ा मिलने की वजह से शख्स ने जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू संघटनों को मिली तो वे सीधे दूकान में पहुंच गए. हंगामा बढ़ता देख दुकानदार दूकान का शटर गिराकर भाग गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शख्स ने दावा किया है की उसने बिरयानी खाने के लिए ली थी, लेकिन उसमें हड्डी के टुकड़े मिले है. शख्स ने इस दौरान छोटे छोटे हड्डी के टुकड़े भी दिखाएं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @hbtv_in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:चिकन बिरयानी में लेगपीस न मिलने से गुस्साए बाराती, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, जमकर हुई मारपीट (Watch Viral Video)
वेज बिरयानी में मिली हड्डी
झांसी के एक शख्स का दावा, वेज बिरयानी में निकला हड्डी का टुकड़ा…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.#uttarpradesh #jhansi #uttarpradesh #vegbiryani #bonepiece #viral #HbtvNews #india pic.twitter.com/rIJ5c7GBME
— HBTV News (@hbtv_in) February 28, 2025
शख्स ने किया हड्डी मिलने का दावा
इस दौरान शख्स बताता है की वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा दिखाई दिया. इस समय ये शख्स हाथ में लेकर छोटे छोटे टुकड़े भी दिखा रहा है और दावा कर रहा है कि ये हड्डी के टुकड़े है. इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदू संघटनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
डीएम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची
इसकी जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी समेत कई पुलिस स्टेशन की फोर्स यहां पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह पूरे मामले को शांत कराया गया. खाद्य विभाग की टीम ने दुकान में रखी बिरयानी का सैंपल इकट्ठा कर लिया है, जिसके बाद आगे इसे जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने काफी देर तक दुकानदार को ढूंढने की कोशिश लेकिन, जब वो नहीं मिला तो उसकी दुकान को सील कर दिया गया है.










QuickLY