पंजाब (Punjab) से आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और विधायक बलदेव सिंह (Baldev Singh) ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बलदेव सिंह ने 'निरंकुश कार्यप्रणाली', 'दोयम दर्जा' होने और पार्टी की 'मूल विचारधारा और सिद्धांतों' का पालन नहीं किए जाने का हवाला देते हुए यह कदम उठाया. जैतो (Jaito) विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक बलदेव सिंह ने बुधवार को अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेज दिया. उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, "आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे को आगे बढ़ाने पर मैं दुखी हूं क्योंकि पार्टी ने अपनी बुनियादी विचारधारा और सिद्धांतों का पूरी तरह से त्याग कर दिया है."
Punjab: Aam Aadmi Party (AAP) MLA from Jaito, Master Baldev resigns from the party. More details awaited. pic.twitter.com/30vPOAZEKK
— ANI (@ANI) January 16, 2019
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के तानाशाही रवैये का हवाला देते हुए विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने छह जनवरी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. सुखपाल सिंह खैरा ने आम आदमी पार्टी छोड़ने के दो दिन बाद ही नई पार्टी (पंजाबी एकता पार्टी ) का गठन किया और प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटाने, रेत खनन, परिवहन माफिया, केबल माफिया पर रोक लगाने और 2015 के बेअदबी मामले में न्याय दिलाने का वादा किया. यह भी पढ़ें- सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई
वकील व एक्टिविस्ट एच. एस. फुल्का ने भी हाल ही में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पहले पंजाब विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. वह दखा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक थे. फूलका ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है. इस्तीफा देने के एक दिन बाद एच. एस. फूलका ने कहा था कि 2012 में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को राजनीतिक दल में बदलना ‘‘गलत’’ था. आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि गैर राजनीतिक मंच के जरिए वह विभिन्न मुद्दों को उठाते रहेंगे.
आईएएनएस इनपुट