
PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जेद्दा पहुंचें. जहां पर प्रधानमंत्री का का 21 तोपों की सलामी से स्वागत हुआ. यह यात्रा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री, महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पीएम मोदी सऊदी अरब पहुंचे है.
भारत-सऊदी अरब के ऐतिहासिक संबंधों पर होगी चर्चा
अपने इस यात्रा के दौरान भारत-सऊदी अरब के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करने के लिए चर्चा दोनों देश के नेताओं के बीच चर्चा होगी. यह यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह भी पढ़े: BRICS Expansion 2023: ब्रिक्स में शामिल होंगे ईरान-सऊदी अरब समेत 6 देश, PM मोदी ने किया समर्थन
पीएम मोदी पहुंचे जेद्दा
#WATCH | PM Narendra Modi lands in Jeddah for his two-day State visit to the Kingdom of Saudi Arabia. He was welcomed with a 21-gun salute.
PM Narendra Modi, along with Crown Prince & PM of Saudi Arabia, HRH Prince Mohammed bin Salman, will co-chair the 2nd Leaders' Meeting of… pic.twitter.com/toRwuO57c8
— ANI (@ANI) April 22, 2025
पीएम मोदी की सऊदी अरब की यह तीसरी यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद से भारत और सऊदी अरब के साथ-साथ खाड़ी क्षेत्र के देशों के साथ संबंधों को नई दिशा दी है. उनके नेतृत्व में भारत-सऊदी संबंधों ने रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है. पीएम मोदी की सऊदी अरब की यह तीसरी यात्रा है, जबकि उनसे पहले भारत के सभी प्रधानमंत्री पिछले सात दशकों में कुल मिलाकर तीन बार सऊदी अरब गए थे। यह खाड़ी क्षेत्र के किसी देश की भारतीय प्रधानमंत्री की 15वीं यात्रा भी है.
सऊदी अरब रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "मैं जेद्दा, सऊदी अरब जा रहा हूं. वहां मेरी कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होने की योजना है. भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने रिश्तों को बहुत महत्व देता है. पिछले दस सालों में हमारे आपसी संबंध बहुत तेजी से आगे बढ़े हैं। मुझे रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने का इंतजार है. मैं वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा.
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में भी पीएम मोदी ने भारत और सऊदी अरब के ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने बयान में कहा गया कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है. साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा रुचि और प्रतिबद्धता है. पिछले एक दशक में सऊदी अरब की मेरी यह तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी.
2016 और 2019 में रियाद जा चुके है.
बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की खाड़ी देश की तीसरी यात्रा होगी, इससे पहले वह 2016 और 2019 में रियाद जा चुके हैं. यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच गहराते रणनीतिक संबंधों को दर्शाता है, खासकर ऊर्जा सहयोग, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में. यह यात्रा सितंबर 2023 में नई दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा और भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के बाद हो रही है.