Pune Shocker: पुणे के दौंड में 10 से 12 मृत नवजात और मानवी अवशेष कचरे के ढेर में मिले, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@Pune_First)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे जिले के दौंड शहर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. शहर के बोरावके नगर में प्राइम टाउन परिसर के पीछे कचरे के ढेर में 10 से 12 नवजातों के शव और मानवी अवशेष मिले है. जिसके कारण परिसर में हड़कंप मच गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है.

इस घटना के बाद नागरिकों के मन भी दहशत फ़ैल गई. पुलिस ने मृत नवजातों के शव और मानवी अवशेषों को कब्जे में लिया है. इस मामले में जांच अभी चल रही है. नवजात के शव को प्लास्टिक के कंटेनर में फेंका गया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Pune_First नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Ambernath Shocker: अंबरनाथ में नवजात बच्ची को बिल्डिंग से नीचे डक्ट में फेंका, मासूम की हुई मौत, महिला और उसकी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दौंड में मिले नवजात के शव और मानवी अवशेष

क्या है पूरी घटना?

आज सुबह के दौरान नागरिकों ने कचरे के ढेर में कुछ संदेहास्पद देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद दौंड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद यहांपर प्लास्टिक के कंटेनर में बंद कुछ नवजातों के शव और मानवी अवशेष मिले. पुलिस भी इसको देखकर दंग रह गई. ये नवजात के शव और अवशेष कहां से आएं? इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

कहां से आएं ये नवजात के शव और अवशेष ?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ये अवशेष किसी मेडिकल प्रयोगशाला के नमूने होने की संभावना है. साथ ही प्रारंभिक जानकारी यह भी सामने आई है कि यह शिशु 2020 का है.इन नमूनों का निपटान इतने अनधिकृत तरीके से क्यों किया गया? क्या ये मामला गर्भपात से जुड़ा है? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस की जांच जारी है. नागरिकों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान

पुणे जिला प्रशासन और राज्य महिला आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. 'दौंड पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हॉस्पिटलों की भी जांच की जा रही है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस बात को महिला आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है. इस बीच, पुलिस ने नागरिकों से शांत रहने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है.