
Manish Gupta Controversy: बॉलीवुड फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर मनीष गुप्ता के खिलाफ उनके ड्राइवर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ड्राइवर का आरोप है कि सैलरी को लेकर बहस के बाद मनीष गुप्ता ने उस पर चाकू से हमला किया. यह घटना गुरुवार रात मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्थित सागर संजोग बिल्डिंग में मनीष गुप्ता के घर पर हुई.वर्सोवा पुलिस स्टेशन के मुताबिक, आरोपी मनीष गुप्ता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(2), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन धाराओं में खतरनाक हथियार से जानलेवा हमला, अपमानजनक व्यवहार और हिंसक हमला शामिल हैं. हालांकि, अभी तक मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ड्राइवर राजीबुल इस्लाम लश्कर (32) ने आरोप लगाया कि वह पिछले तीन सालों से गुप्ता के यहां 23,000 की सैलरी पर काम कर रहा था, लेकिन उसे समय पर वेतन नहीं मिलता था. 30 मई को उसे काम से निकाल दिया गया और बकाया भी नहीं दिया गया. पैसे के लिए वह दोबारा काम पर लौटा, लेकिन वेतन फिर नहीं मिला. इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई, और लश्कर का दावा है कि गुस्से में मनीष गुप्ता ने रसोई का चाकू उठाकर उस पर हमला कर दिया.
घायल लश्कर तुरंत कूपर अस्पताल पहुंचा और इलाज के बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. ड्राइवर के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने मनीष गुप्ता की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि मनीष गुप्ता ने The Stoneman Murders और 420 IPC जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. उनकी आखिरी फिल्म One Friday Night साल 2023 में आई थी, जिसमें रवीना टंडन और मिलिंद सोमन लीड रोल में थे. वे राम गोपाल वर्मा की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और D तथा Sarkar जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं.
अब देखना होगा कि इस कानूनी पचड़े से मनीष गुप्ता कैसे बाहर निकलते हैं और क्या उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं.