
Raajneeti 2 Confirmed: डायरेक्टर प्रकाश झा की 2010 में रिलीज हुई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म Raajneeti ने अपनी दमदार स्टारकास्ट, कथानक और संगीत की बदौलत एक कल्ट स्टेटस हासिल किया था. अब फिल्म की 15वीं सालगिरह के मौके पर खुद प्रकाश झा ने इस पॉपुलर फिल्म के सीक्वल Raajneeti 2 को लेकर आधिकारिक पुष्टि की है. प्रकाश झा ने कहा, “राजनीति की यात्रा तो चलती ही रहती है. Raajneeti 2 का प्लान काफी समय से था. फिलहाल मैं इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं. हालांकि, अभी तक कास्टिंग और शूटिंग को लेकर कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है.”
उन्होंने यह भी याद किया कि Raajneeti की प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया में एक साल लग गया था और एक सीन के लिए उन्होंने 8000 लोगों को कास्ट किया था, ताकि असली भीड़ का माहौल रिक्रिएट किया जा सके. Raajneeti में रणबीर कपूर, अजय देवगन, नाना पाटेकर, कटरीना कैफ, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, सारा थॉम्पसन और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे. फिल्म को आधुनिक Mahabharata की तरह भी देखा गया, जहां हर किरदार के पीछे एक पौराणिक संदर्भ था.
फिल्म का संगीत भी सुपरहिट रहा था. ‘मोरा पिया’ और ‘भीगी सी’ जैसे गानों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. प्रकाश झा ने बताया कि संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने ‘मोरा पिया’ को फिल्म की स्क्रिप्ट से पहले ही कंपोज कर लिया था और यह गाना खुद उन्होंने गाया भी था. सिंगर कविता सेठ ने कहा कि उन्होंने इस गाने के लिए खास तैयारी की थी, और यह उनके करियर के सबसे बड़े हिट्स में से एक बन गया.
अब जबकि Raajneeti 2 पर काम शुरू हो चुका है, दर्शकों में यह उत्सुकता है कि क्या रणबीर कपूर, अजय देवगन और बाकी कलाकार इस सीक्वल में भी नजर आएंगे या नई कहानी में नई पीढ़ी की राजनीति दिखेगी. आने वाले समय में इसका खुलासा होगा, लेकिन इतना तय है कि यह सीक्वल भी चर्चा का विषय जरूर बनेगा.