Monsoon 2020: समय से पहले केरल पहुंचा मानसून, बारिश होने से गर्मी से मिलेगी राहत
मानसून (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में इस साल मानसून (Monsoon) समय से पहले केरल (Kerala) पहुंच चूका है. मौसम और मानसून की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट (Skymet) ने बताया है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून इस वर्ष 30 मई यानि आज केरल पहुंच गया है. इससे पहले मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया था कि इस बार मानसून एक जून तक आ सकता है.

बता दें कि देश में जून से सितंबर महीनें के बीच दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से जमकर बारिश होती है. पिछले साल केरल में मानसून आठ दिन की देरी से पहुंचा था. स्काइमेट ने शनिवार यानि आज ट्वीट करते हुए बताया, 'इस साल मानसून अपने तय समय से पहले ही केरल पहुंच गया है. देश के कई हिस्सों में जल्द ही बारिश के आसार हैं. इसके साथ स्काइमेट ने लिखा कि चार महीने चलने वाला लंबा त्योहार शुरू हो गया है. सभी को हैप्पी मानसून.

यह भी पढ़ें- Monsoon 2020: तपती गर्मी से मुंबईकरों को जल्द मिल सकती है राहत, अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से जून के पहले हफ्ते में हो सकती है प्री मानसून बारिश

बता दें कि देश में मानसून के पहुंचने के बाद सबसे पहले बारिश गोवा, कर्नाटक, असम, आंध्रप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में होती है. इसके बाद लगभग 10 जून से महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में इसका असर देखने को मिलता है.

इन राज्यों के बाद मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जून से मानसून का असर दिखने को मिल सकता है. आखिर में 30 जून तक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी मानसून इस साल दस्तक दे सकता है.