Monsoon 2020: देश में लॉकडाउन के चलते घरों में कैद रहने के चलते लोग गर्मी से परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में एक जून से दस्तक दे देगा. मौसम विभाग के अनुसार 31 मई से 4 जून, 2020 के बीच दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिस वजह से केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत हो सकती हैं. क्योकि मानसून के लिए सारी परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए अच्छी खबर है कि मुंबई में प्री मानसून बारिश जून के पहले हफ्ते में हो सकती हैं. इस तरह की संभावना स्काईमेट वेदर की तरफ से जाहिर की गई है.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के प्रमुख महेश पलावत ( Mahesh Palawat) अनुसार अरब सागर में डीप डिप्रेशन का एक क्षेत्र बन रहा है, जो दक्षिण गुजरात की तट की तरफ बढ़ रहा है. इससे मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इसको बढ़ने से मुंबई में जून के पहले हफ्ते में प्री मानसून बारिश हो सकती हैं. स्काईमेट की तरफ से यह भी कहा गया है कि दो से चार जून के बीच तेज बारिश भी हो सकती हैं. यह भी पढ़े: Monsoon 2020 Update: चक्रवात Amphan से विलंब के बाद मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 5 जून तक पहुंचेगा केरल
मुंबई में जून के पहले हफ्ते में हो सकती है प्री मानसून बारिश
#Depression formimg in #Arabian Sea will move along the coast, to south #Gujarat. Will help in pulling #Monsoon current. #Mumbai to get intense Pre Monsoon #rains in first week of June. Heavy Between June 2nd and 4th. #MumbaiRains @SkymetWeather pic.twitter.com/DDqNkCUsTD
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) May 29, 2020
वहीं स्काईमेट वेदर के पहले ही मुंबई में प्री मानसून बारिश ने दस्तक दे दी. मुंबई के अनुमान से पहले ही मुलुंड समेत अन्य दूसरे इलाकों में देखा गया कि शुक्रवार की रात बारिश हुई.
मुलुंड में बारिश:
It's Raining In Mulund, Mumbai🌧️🌧️#MumbaiRains pic.twitter.com/kfbTRaaTtm
— CharuPeer🇮🇳 (@CharuPeer) May 29, 2020
मुंबई में प्री मानसून बारिश होती हैं तो बीएमसी की मुसीबत बढ़ा सकती हैं. क्योंकि मुंबई छोटे बड़े नालों की साफ़ सफाई अभी चल ही रही हैं. जो कि हर साल की अपेक्षा इस साल काम का रफ़्तार भी बहुत धीमी गति इ से चल रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते जिस रफ्तार से कम होना चाहिए उस रफ़्तार से नहीं हो रहा हैं. ऐसे में समय से पहले बारिश होने पर मुंबई में जल जामव की स्थित पैदा हो सकती हैं. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.