ट्रस्ट बैंक पार्क, जिसे वेस्टपैक ट्रस्ट पार्क या वेस्टपैक पार्क के नाम से भी जाना जाता है, न्यूजीलैंड के हैमिल्टन शहर में स्थित एक प्रमुख खेल मैदान है. इसकी स्थापना 1950 में हुई थी और इसकी स्थायी दर्शक क्षमता 10,000 है, जिसे जरूरत के अनुसार 30,000 तक बढ़ाया जा सकता है.
...