Kal Ka Mausam, 1 April 2025: उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगी गर्मी, पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
Photo- X/@Indiametdept

Kal Ka Mausam, 1 April 2025: देशभर में मौसम में बदलाव जारी है. अप्रैल की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में गर्मी बढ़ने लगी है, वहीं कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना है. आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी और बढ़ेगी. कई इलाकों में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण भारत में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी. महाराष्ट्र में आंधी-तूफान की संभावना रहेगी.

इस बीच मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार यानी 1 अप्रैल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आइए जानते हैं 1 अप्रैल के लिए पूरे भारत का मौसम अपडेट.

ये भी पढें: Delhi Weather: कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली में फिर से बढ़ेगा पारा, जानें इस हफ्ते के मौसम का हाल

बारिश और बर्फबारी कहां होगी?

  • अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
  • केरल और कर्नाटक के दक्षिणी तट पर भी हल्की बारिश की संभावना है.
  • महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में 1 अप्रैल से गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश** में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. गंगीय पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे के दौरान कुछ इलाकों में लू (Heatwave) जैसी स्थिति देखी गई. दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का असर तेज होने लगेगा.

बीते 24 घंटे का हाल

  • उत्तर कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई.
  • पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलीं.
  • गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गर्मी ने लोगों को परेशान किया.

मौसम प्रणाली और बदलाव

दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है. दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक** एक ट्रफ लाइन फैली हुई है, जिससे इन इलाकों में मौसम में बदलाव हो सकता है. पूर्वोत्तर असम और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है.