कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर भारत में धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिसियल वेब साइट में जो आंकड़ा दिया गया है उसके अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1397 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटें में Covid-19 के 146 नए पॉजिटिव केस आए हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक भारत के दो राज्यों में देखा जा रहा है. इनमे एक केरल और दूसरा महाराष्ट्र का नाम शामिल है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 16 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और पुणे से 2 और मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं केरल में आंकड़ा 220 से ज्यादा हो गई है.
बता दें कि पुणे में दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज मामले को लेकर अब तक 60 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, किसी में भी लक्षण नहीं हैं. सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है, दूसरे लोगों की ट्रेसिंग जारी है. पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा है कि पुणे से निज़ामुद्दीन मरकज़ में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की कुल संख्या 130 से ज्यादा है, उनमें से कई या तो पुणे में नहीं हैं या फिर उन्हें ट्रेस नहीं किया जा सकता है. उनके लिए तलाश जारी है.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra: 16 more persons have tested positive for #COVID19 in Mumbai and two more cases have been reported in Pune, taking the total number of cases in the state to 320. Total 12 people have died due to #COVID19 in the state till now. pic.twitter.com/IKzSV4YRy0
— ANI (@ANI) April 1, 2020
पुणे कलेक्टर ने कहा:-
Total number of people from Pune who attended event at Nizamuddin Markaz in Delhi, is more than 130, many of them either not in Pune or are untraceable. Search for them is going on: Pune District Collector, Naval Kishore Ram. #COVID19 https://t.co/KnUPxkt7LR
— ANI (@ANI) April 1, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा है कि मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि जांच करने वाले केंद्रों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके अलावा काफी लोग ठीक भी हो रहे हैं.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं राज्य में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को ऐलान कर कहा था कि सीएम और सभी MLAs-MLCs सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के वेतन में 60% की कटौती की जाएगी. कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है.