
DSP’s Wife Made a Reel: लोगों अपर रील बनाने का काफी खुमार चढ़ गया है. कई युवक, युवतियां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रील बनाती है. लेकिन अब छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आया है. जहांपर डीएसपी साहब की पत्नी ने कार के बोनट पर केक काटा और वही भी सरकारी नीली बत्ती लगी गाड़ी पर. इस रील के वायरल होने के बाद अब बवाल मच गया है और पुलिस प्रशासन में भी हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @GagandeepNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: रील बनाने का शौक पड़ा महंगा! कार के बोनट पर स्टंट कर रही थी भाभी, कटा ₹22,500 का चालान
डीएसपी साहब की पत्नी ने नीली बत्ती की गाड़ी पर काटा केक
हाईकोर्ट लगातार ऐसे मामलों में फटकार लगा रहा है।लेकिन छत्तीसगढ़ में पदस्थ डीएसपी के धर्मपत्नी होने की कई फायदे हैं, आपके लिए कोई नियम कायदे नहीं हैं। नीली बत्ती के दरवाजे खुले हैं बोनट पर मेम साहब सवार हैं। यातायात नियमों में माचिस मारकर रुतबे का केक काटा जा रहा है pic.twitter.com/FYjdj3DilX
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) June 13, 2025
सरकारी गाड़ी बनी केक टेबल
छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है. वीडियो में एक महिला सरकारी वाहन के बोनट पर बैठकर जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि यह गाड़ी नीली बत्ती वाली है और पुलिस विभाग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो अब नियमों की अनदेखी और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग पर सवाल उठा रहा है.
केक भी काटा और फिल्मी स्टाइल में की सवारी
वीडियो में महिला को चलते वाहन के बोनट पर बैठा देखा जा सकता है, जबकि गाड़ी किसी निजी पिकनिक स्पॉट या रिसॉर्ट की ओर जाती दिखाई दे रही है. साथ ही महिला कार की विंडशील्ड पर स्प्रे से मैडम लिखती नजर आती है. पूरे आयोजन को फिल्मी स्टाइल में पेश किया गया, जिसमें गाड़ी के इस्तेमाल ने इस मामले को खासा विवादास्पद बना दिया है.
गाड़ी पर लगी नीली बत्ती और पुलिस का लोगो बना सबूत
गाड़ी पर स्पष्ट रूप से नीली बत्ती और पुलिस विभाग का लोगो दिखाई देता है, जिससे यह साबित होता है कि वाहन सरकारी है. इस वीडियोके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी .