Maharashtra Assembly Elections 2019 TV9 Exit Poll Live Streaming: यहां देखें TV9 का एग्जिट पोल लाइव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर ( फाइल फोटो )

मुंबई:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019)

के 288 सीटों पर वोटिंग पूरा हुआ. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सूबे की जनता पोलिंग बूथ तक पहुंचती रही. सूबे में इससे पहले बीजेपी की सरकार थी. इसी उम्मीद के साथ बीजेपी ने इस बार भी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की. वहीं कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया. लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी कलह के बार फिर जगजाहिर हो गई. पार्टी के मुंबई अध्यक्ष का पद संभाल चुके संजय निरुपम अपनी ही पार्टी से नाराज थे. खफा इतना थे कि उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया था. बीजेपी ने इस बार भी जीत का दम भरा है.

वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी जमकर प्रचार किया और युति की सरकार के लिए जनता से वोट मांगे. वैसे तो चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर उसके बाद सीएम पद और राम मंदिर को लेकर बीजेपी के साथ कई दिनों तक माथापच्ची चला था. लेकिन बाद में एक बार फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. वैसे इस बार दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के नाती और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मैदान में उतरे हैं. जो वर्ली से किस्मत आजमा रहे हैं. अगर एक बार फिर बीजेपी-सेना की सरकार बनती है तो आदित्य ठाकरे उप मुख्यमंत्री का पद संभाल सकते हैं.

बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में  235 महिलाओं समेत 3,237 उम्मीदवार हैं. वहीं इस बार के चुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों पर सभी नजरें हैं उनमे  मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण तथा पृथ्वीराज चह्वाण शामिल हैं. फड़णवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से जबकि अशोक चव्हाण एवं पृथ्वीराज चव्हाण क्रमश नांदेड़ जिले की भोकार एवं सतारा जिले की कराद दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. फड़णवीस के नेतृत्व में बीजेपी राज्य में दूसरे कार्यकाल की कोशिश कर रही है.

मतदान समाप्त होते है अब एग्जिट पोल का आना भी शुरू हो गया. Exit Poll में मतदान के दौरान मतदाताओं के रुझान का जायजा लेकर यह समझने का प्रयास किया गया है कि इस बार किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं. TV9-C Voter Exit Poll पर अगर नजर डालें तो यहां किसका पलड़ा भारी है.

ऐसा है महाराष्ट्र का समीकरण 

पूर्व राकांपा नेता एवं वर्तमान सांसद उदयनराजे भोसले बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस राकांपा गठजोड़ के प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल से दो-दो हाथ कर रहे हैं. राज्य में बीजेपी ने 164 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं जिसमें छोटे सहयोगी दल भी हैं जो पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने 147 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि सहयोगी राकांपा ने 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. मतदान संपन्न होने बाद अब सभी की नजरें चुनाव के परिणाम पर है. उससे पहले एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं.