Delhi Election 2025 Results: कौन बनेगा दिल्ली का किंग? सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
Representational Image | PTI

Delhi Election 2025 Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज (8 फरवरी) घोषित होने वाले हैं. 5 फरवरी को हुए मतदान में 60.42% वोटिंग दर्ज की गई, और अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या AAP लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी या 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी? वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वोटों की गिनती के साथ ही शुरूआती रूझान आना शुरू हो जाएंगे. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 36 सीटों की जरूरत होगी.

Delhi Elections 2025 Result: बीजेपी की वापसी या AAP की हैट्रिक! कब और कहां देखें दिल्ली चुनाव के नतीजे? यहां मिलेगी पूरी डिटेल.

अब कुछ ही घंटों में दिल्ली का फैसला आ जाएगा. क्या केजरीवाल अपनी पकड़ बरकरार रखेंगे या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी?

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है. अगर AAP जीतती है, तो यह अरविंद केजरीवाल की लगातार तीसरी जीत होगी. अगर BJP जीतती है, तो यह 27 साल बाद दिल्ली में उसकी सत्ता वापसी होगी.

एग्जिट पोल क्या कहते हैं?

BJP को बढ़त: P-Marq Peoples Pulse, JVC Poll, People's Insight और Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के अनुसार BJP को जीत मिल सकती है और AAP को झटका लग सकता है.

AAP को बढ़त: Mind Blink और Wee Preside के सर्वेक्षणों में AAP को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना जताई गई.

त्रिशंकु विधानसभा? Matrize एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत नहीं पा सकती.

क्या AAP करेगी हैट्रिक या BJP बनाएगी इतिहास?

दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी जीतती है, तो यह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड होगा. अगर बीजेपी जीतती है, तो यह दिल्ली में 27 साल बाद उसकी सत्ता वापसी होगी. वहीं अगर किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता, तो दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ सकती है.