
Delhi Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. अब सबकी नजरें 8 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. क्या इस बार दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी होगी या आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी? दिल्ली की 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद है. अब इंतजार है- 8 फरवरी का. इसी दिन चुनावी नतीजे आएंगे.
दिल्ली की जनता किसे बनाना चाहती है मुख्यमंत्री? जानें कौन है पहली पसंद.
दिल्ली में शनिवार का दिन, फैसले का दिन है. सबसे ज्यादा धड़कनें AAP की बढ़ी हुई हैं. वोटिंग खत्म होने के साथ आए एग्जिट पोल के नतीजों ने AAP की विदाई की ओर इशारा किया है. EXIT पोल्स BJP वापसी की भविष्यवाणी कर रहे हैं. एग्जिट पोल नतीजे में बदलते हैं तो दिल्ली में दो दशक का वनवास खत्म होगा.
कब शुरू होगी वोटों की गिनती
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मतगणना 8 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर रियल-टाइम अपडेट उपलब्ध होंगे. मतगणना के बाद शुरूआती रूझान आना शुरू हो जाएंगे और दोपहर बाद तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है.
Delhi Exit Poll 2025 Result: इन दो एग्जिट पोल ने AAP को बनाया दिल्ली का किंग, देख लीजिए आंकड़े.
कहां देखें दिल्ली चुनाव का रिजल्ट
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – eci.gov.in
डायरेक्ट रिजल्ट लिंक – results.eci.gov.in
इसके अलावा 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से तमाम समाचार चैनल भी चुनाव नतीजे लाइव दिखाना शुरू कर देंगे. इसके अलावा आप लेटेस्टली पर भी चुनाव के सभी लेटेस्ट अपडेट पढ़ सकते हैं.
दिल्ली में बीजेपी, AAP और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली का यह चुनाव तीनों प्रमुख दलों के लिए बहुत अहम है. इस चुनाव में AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं BJP 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिश में है. कांग्रेस इस बार वापसी की उम्मीद कर रही है, हालांकि उसका ग्राफ पिछले चुनावों में बुरी तरह गिरा है.
क्या होगा दिल्ली का भविष्य?
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, इस बार बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना है, लेकिन क्या वह सरकार बनाने में सफल होगी? या फिर AAP अपनी हैट्रिक पूरी करेगी? यह देखने के लिए 8 फरवरी का इंतजार करना होगा.