
Delhi Elections Poll Of Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान पूरा हो चुका है और अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में इस बार दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बार दिल्ली में मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा होता दिख रहा है. AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला होने के कारण कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर चली गई.
Delhi Elections 2025 Exit Poll Result: दिल्ली में खिलेगा कमल, दूसरे एग्जिट पोल में भी BJP की बढ़त.
MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन इसमें बीजेपी को बढ़त देखने को मिल रही है. इन आंकड़ों के मुताबिक, आप को 32-37 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस को भी एक सीट मिलती दिख रही है.
देखें अन्य एग्जिट पोल के आंकड़े
Chanakya Strategies एग्जिट पोल:
बीजेपी – 39 से 44 सीटें
AAP – 25 से 28 सीटें
कांग्रेस – 2 से 3 सीटें
इस सर्वे के अनुसार भी बीजेपी को बहुमत (36 सीटें) मिलने की संभावना है और वह सरकार बना सकती है.
बाकी एग्जिट पोल क्या कह रहे हैं?
कई अन्य एग्जिट पोल भी बीजेपी को बढ़त देते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ प्रमुख एग्जिट पोल के आंकड़े:
P-Marq एग्जिट पोल:
बीजेपी – 39 से 49 सीटें
AAP – 21 से 31 सीटें
कांग्रेस – 0 से 1 सीट
JVC एग्जिट पोल:
बीजेपी – 39 से 45 सीटें
AAP – 22 से 31 सीटें
कांग्रेस – 0 से 2 सीटें
People's Insight एग्जिट पोल:
बीजेपी – 40 से 44 सीटें
AAP – 25 से 29 सीटें
कांग्रेस – 0 से 2 सीटें
Peoples Pulse एग्जिट पोल:
बीजेपी – 51 से 60 सीटें
AAP – 10 से 19 सीटें
कांग्रेस – 0 सीटें
क्या AAP के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है?
दिल्ली में पिछले 10 साल से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी इस बार मजबूत टक्कर में फंसी नजर आ रही है. 2015 में AAP को 67 सीटों की ऐतिहासिक जीत मिली थी. 2020 में AAP ने 62 सीटें जीती थीं. लेकिन 2025 के एग्जिट पोल में AAP बहुमत से दूर जाती दिख रही है.
इस बार चुनाव में बीजेपी ने AAP के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर, भ्रष्टाचार के आरोप और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाया था.
क्या एग्जिट पोल हमेशा सही होते हैं?
2015 और 2020 में भी एग्जिट पोल ने AAP को कम आंककर गलत अनुमान लगाए थे. चुनावी नतीजों में कई बार बड़ा उलटफेर देखा गया है. असली फैसला 8 फरवरी को EVM खुलने के बाद होगा.
एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो बीजेपी दिल्ली में 25 साल बाद सत्ता में वापसी कर सकती है. AAP के लिए यह बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का सपना देख रही थी. कांग्रेस का दिल्ली में लगभग सफाया तय माना जा रहा है.