Bharti Airtel ने एलन मस्क के साथ की बड़ी डील, SpaceX की भारत में एंट्री, जल्द मिलेगा Starlink हाई-स्पीड इंटरनेट
Airtel | PTI

मुंबई: भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है. भारती एयरटेल (Airtel) और एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है. यह पहली बार है जब SpaceX ने भारत में किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ आधिकारिक समझौता किया है. हालांकि, इस सेवा को शुरू करने से पहले SpaceX को भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी लेनी होगी.

इस समझौते से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं का विस्तार होगा. एयरटेल और स्पेसएक्स मिलकर Starlink उपकरण को एयरटेल के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराएंगे, जिससे आम लोगों को आसानी से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मिल सकेगी. इसके अलावा, Starlink के जरिए स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा.

Airtel और SpaceX की रणनीति

Airtel और SpaceX मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि Starlink भारत के उन क्षेत्रों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाए जहां अब तक ब्रॉडबैंड सेवाएं सीमित थीं. इसके लिए Airtel के मौजूदा नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर का भी उपयोग किया जाएगा. यह साझेदारी खासतौर पर उन व्यवसायों और कंपनियों के लिए फायदेमंद होगी जो दूर-दराज के इलाकों में संचालित होते हैं और तेज़ और विश्वसनीय इंटरनेट सेवाओं की जरूरत रखते हैं.

Airtel के MD गोपाल विट्टल का बयान

Airtel के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने इस साझेदारी को "महत्वपूर्ण मील का पत्थर" बताया. उन्होंने कहा, "SpaceX के साथ काम करके हम भारत के ग्राहकों को Starlink की सेवाएं देने जा रहे हैं, जो सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव लाएगा. इस साझेदारी के जरिए हम देश के सबसे दूरस्थ इलाकों तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचा सकेंगे."

SpaceX की COO ग्विन शॉटवेल का बयान

SpaceX की अध्यक्ष और मुख्य संचालन अधिकारी (COO) ग्विन शॉटवेल ने कहा, "हम Airtel के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और हमें पूरा भरोसा है कि Starlink भारत के लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. Airtel ने भारत की टेलीकॉम क्रांति में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए हमारे लिए यह साझेदारी सही दिशा में एक बड़ा कदम है."