Bomb Attack on Bihar School: बिहार में जमकर गुंडागर्दी हो रही है. गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वैशाली जिले के हाजीपुर में कुछ बदमाश दिल्ली पब्लिक स्कूल में पत्थर, ईंट और बम फेंक रहे है. इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बमबारी के बाद धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस घटना के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया एक्स से वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,'हाजीपुर में अपराधियों द्वारा निजी स्कूल पर बमबारी करने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिन्हा ने अपराधियों को धन्यवाद भेज जनता से पूछा है कि क्या यह सब पहले होता था जी? ये भी पढ़े:VIDEO: नौकरी के बचे थे 40 ही दिन, लेकिन अंडे चुराने के कारण प्रिंसिपल हुए सस्पेंड, बिहार के हाजीपुर में मिड डे मिल से अंडे चुराते हुए वीडियो हुआ था वायरल
स्कूल में फेंके बम
हाजीपुर में अपराधियों द्वारा निजी स्कूल पर बमबारी करने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिन्हा ने अपराधियों को धन्यवाद भेज जनता से पूछा है कि क्या यह सब पहले होता था जी? #Crime #Bihar pic.twitter.com/UpLvN09Gnp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2025
घटना के बाद परिसर में फैली दहशत
इस घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट समेत बच्चों में और उनके पेरेंट्स में डर का माहौल पैदा हो गया है.इसके साथ ही परिसर में भी दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
पुलिस का बयान
इस घटना को लेकर डीएसपी अबू जफर ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 3-4 बजे की है.कैमरे में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. असामाजिक तत्वों ने डीपीएस स्कूल के गेट पर पत्थर और बम फेंके. हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.













QuickLY