VIDEO: नौकरी के बचे थे 40 ही दिन, लेकिन अंडे चुराने के कारण प्रिंसिपल हुए सस्पेंड, बिहार के हाजीपुर में मिड डे मिल से अंडे चुराते हुए वीडियो हुआ था वायरल
Credit-(X ,@Khushi75758998)

हाजीपुर, बिहार: पिछले दिनों बिहार के हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रिंसिपल सुरेश सहनी को अंडा चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें की ये प्रिंसिपल जनवरी 2025 में रिटायर होनेवाले थे और कुछ दिन पहले ही इनका वीडियो वायरल हुआ है था और इन्हें अब सस्पेंड होना पड़ा.

बता दें की जब ये वीडियो वायरल हुआ था, तो जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच बैठाई थी और प्रिंसिपल को नोटिस भेजकर लिखित जवाब मांगा था. प्रिंसिपल ने मिड-डे-मील से अंडे चुराएं थे. ये भी पढ़े:Bihar: वैशाली में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने मिड-डे मील के अंडे चुराए, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू

प्रिंसिपल ने मिड डे मील से चुराएं थे अंडे 

जिले के शिक्षा अधिकारी ने वीडियो के बाद बैठाई थी जांच

इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र नारायण का कहना है की वीडियो के आधार पर यह पाया गया है की अंडे चोरी किए गए. जिसके कारण अब प्रिंसिपल को सस्पेंड किया गया है. उन्होंने बताया की जांच के लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है और जांच के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

रिटायर होने में 40 दिन बचे थे

जानकारी मुताबिक़ जनवरी 2025 में प्रिंसिपल रिटायर्ड होने वाले थे. लेकिन इस वीडियो ने उनपर एक लांछन लगा दिया है. बताया जा रहा है की वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल को जवाब देने के लिए समय दिया गया था. बता दें कि अंडा चोरी करते हुए हेड मास्टर का वीडियो वायरल हो गया था. इसकी वजह से शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई थी.

वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि आरोपी प्रिंसिंपल खड़े हैं और मिड डे मील की गाड़ी से उनको झोले में भरकर अंडा दिया जा रहा है. ये अंडे वह घर ले जाने वाले थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.