पिंपरी चिंचवड, महाराष्ट्र: देश के कई शहरों में स्कूलों और कॉलेजों में बम से उड़ाने के धमकी भरें मेल भेजे जा रहे है. भोपाल के बाद अब पुणे के पिंपरी चिंचवड के एक कॉलेज को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है. ये मेल डीवाई पाटिल कॉलेज को भेजा गया था. सुबह साढ़े ग्यारह बजे के दौरान किसी अज्ञात शख्स ने इस मेल को भेजा. जिसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया.
कॉलेज को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर पुलिस कॉलेज पहुंच गई थी . आकुर्डी के डीवाई पाटिल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद सभी लोग सकते में आ गए. कॉलेज में बीडीएस स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ बम खोजी अभियान चल रहा है.ये भी पढ़े:Bomb Threats: मुंबई के 50 से अधिक अस्पतालों और हिंदुजा कॉलेज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी
#WATCH | Bomb Threat At DY Patil College In Akurdi: Police, Bomb Squad Evacuate Students, Later Confirmed As Hoax#Maharashtra #DYPatilCollege #Akrudi #MaharashtraNews #PimpriChinchwad pic.twitter.com/VUeHpdV34U
— Free Press Journal (@fpjindia) March 11, 2025
बॉम्ब की खबर के बाद विद्यार्थियों में फैली दहशत
इन दिनों परीक्षा चल रही है इसलिए कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की काफी भीड़ है. कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति भी शत-प्रतिशत देखी जा रही है. बम की धमकी मिलने के बाद छात्रों में डर का माहौल बन गया है. इसलिए इस ई-मेल पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
बॉम्ब स्क्वाड की जांच में पता चला ये केवल अफवाह
बॉम्ब स्क्वाड भी डी.वाई. पाटिल कॉलेज में जांच के लिए पहुंचा. लेकिन बताया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर यह शरारतपूर्ण ईमेल किया है.जब पता चला कि बम महज अफवाह है तो शिक्षकों समेत छात्रों की जान सुख गई. इससे पहले भी पिंपरी चिंचवड़ शहर पुलिस आयुक्तालय सीमा के कुछ स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस अब मेल भेजनेवाले शख्स की तलाश में जुट गई है.
खबर के बाद विद्यार्थियों को क्लास से बाहर किया गया
इस बीच कॉलेज में छात्रों की परीक्षा चल रही थी वहां छात्रों की काफी भीड़ थी. इससे उनमें भय का माहौल पैदा हो गया. बम के बारे में ईमेल मिलने के बाद छात्रों को क्लास से बाहर निकाला गया.तो सभी छात्र असमंजस में पड़ गए. सुबह करीब 11:30 बजे धमकी भरा ई-मेल आया. ईमेल मिलते ही कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इसके बाद बीडीडीएस की टीम तुरंत कॉलेज में दाखिल हुई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.













QuickLY