पिंपरी चिंचवड: मां ने नशा करने के लिए पैसे नहीं देने पर गुस्साएं नशेडी बेटे ने सोसाइटी में रहनेवाले 13 लोगों के दुपहियां वाहनों को आग के हवाले कर दिया. कुछ दिन पहले पुणे शहर में गौरव अहूजा नाम के युवक ने नशे की हालत में चौक पर पेशाब की थी और इसके बाद कार में बैठकर लोगों के सामने अश्लील हरकत भी की थी.
इसके बाद एक बार फिर नशे के लिए एक युवक ने दूसरों का लाखों रूपए का नुकसान कर दिया. ये घटना पिंपरी चिंचवड की बताई जा रही है.इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग युवक पर गुस्सा रहे है.ये भी पढ़े:Firing in Pune: बर्थडे पार्टी में खुलेआम फायरिंग, 1 की मौत, 2 हुए घायल, पिंपरी चिंचवड के देहु रोड की घटना का सीसीटीवी आया सामने (Watch Video)
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ पिंपरी चिंचवड की मोरया क्षितिज बिल्डिंग में रहनेवाले सरफिरे नशेड़ी स्वप्निल सांगवी ने सोसाइटी के 13 दुपहियां वाहनों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि मां ने पैसे नहीं दिए, इसलिए उसने इस भयानक घटना को अंजाम दिया.
मां ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों का लाखों रूपए का नुकसान हो चूका है. मां ने इस मामले में कहा है कि मेरा बेटा बहुत पढ़ा लिखा है, लेकिन वह नशे का आदि हो चूका है. जिसके कारण उसने ये कदम उठाया. पैसे नहीं देने पर वह परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देता है. उसके कारण मेरे पति चले गए, मेरा घर चला गया. महिला ने पुलिस से मांग की है कि मेरे बेटे को छोड़ना मत. आज उसने सोसाइटी के वाहनों को आग लगाई है, कल वह सोसाइटी को भी आग लगा सकता है. इसलिए उसे मत छोड़िये.












QuickLY