
पिंपरी चिंचवड: पिंपरी चिंचवड के मावळ के देहु रोड पर एक बर्थडे पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. जिसमें दो लोग घायल हुए है तो वही एक की इसमें मौत हो गई है. इस घटना से शहर में सनसनी मच गई है. बर्थडे की पार्टी पर एक शख्स ने खुलेआम फायरिंग कर दी. देहु रोड के गांधीनगर में ये घटना सामने आई है. जब सभी लोग बर्थडे की पार्टी का आनंद ले रहे थे, उसी दौरान ये गोलीबारी की गई. बताया जा रहा है की पुरानी दुश्मनी को लेकर ये गोलीबारी की गई है.
जब बर्थडे का प्रोग्राम चल रहा था, उस दौरान ये फायरिंग की गई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Hit And Run Video: पुणे के पिंपरी चिंचवड में सड़क पर पटाखे फोड़ रहे युवक को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत, घटना का सीसीटीवी आया सामने
पिंपरी चिंचवड के देहु रोड पर फायरिंग की घटना
A shooting incident in Dehuroad, Pimpri-Chinchwad, resulted in one death and two injuries. The incident occurred around 11 PM on Thursday night. A CCTV footage of the incident has surfaced, clearly showing two individuals on a motorcycle firing indiscriminately. Vikram Guruswamy… pic.twitter.com/AYNY7p7ryn
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) February 14, 2025
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि जहांपर बर्थडे का प्रोग्राम था वहां पर मंडप के पास रोड के समीप कुछ वाहनों को पार्क किया गया था. इस दौरान एक शख्स ने पार्टी में आएं लोगों को यहां गाडियां पार्किंग करने के लिए टोका और इसके बाद इनके बीच में विवाद हो गया. गुस्साया युवक पार्टी से बाहर गया और उसने 8 से 10 लोगों को बुलाया और फायरिंग शुरू कर दी.
हाथ में पिस्टल लेकर गोलीबारी
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देख सकते है कि एक शख्स गाड़ी से जा रहे दो लोगों पर गोलीबारी करता है. जिसके कारण एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए है. इस फायरिंग में जिसकी मौत हुई है, उसका नाम विक्रम गुरुस्वामी रेड्डी बताया जा रहा है. तो घटना में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिसर में भी सनसनी मच गई है.