
Trump Shared PM Modi’s Podcast: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पॉडकास्ट शेयर किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप की जमकर तारीफ की और उन्हें एक साहसी और स्वतंत्र निर्णय लेने वाला नेता बताया. पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप हमेशा अमेरिका के प्रति समर्पित रहे हैं. इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब पिछले साल एक चुनावी रैली के दौरान उन पर गोली चलाई गई थी.
उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं और उनके पास एक स्पष्ट रोडमैप है, जिससे वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढें: पाखंड की कोई सीमा नहीं : कांग्रेस ने पॉडकास्ट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
ट्रंप ने शेयर किया मोदी का पॉडकास्ट
पीएम मोदी ने की ट्रंप की तारीफ
Trump is continously naming India, threatening India, imposing Tariffs.
Modi in response is writing poems on how great Donald Trump is, how brave & awesome he is.
Unbelievable , this man is an embarrassment, the weakest PM ever.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) March 17, 2025
अमेरिका यात्रा का किया जिक्र
मोदी ने अपनी हालिया अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें ट्रंप की टीम के कई सदस्यों से मिलने का मौका मिला. उन्होंने उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क के साथ अपनी चर्चाओं को याद किया और कहा कि ट्रंप ने एक मजबूत और सक्षम टीम बनाई है.
'हाउडी मोदी' इवेंट की चर्चा की
प्रधानमंत्री ने 2019 में ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' इवेंट को भी याद किया, जब ट्रंप दर्शकों के बीच बैठकर उनका भाषण सुन रहे थे. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उन्होंने ट्रंप से भीड़ के बीच जाने को कहा और ट्रंप बिना किसी झिझक के तैयार हो गए. इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई थी, लेकिन ट्रंप ने भारत और मोदी के नेतृत्व पर भरोसा दिखाया.
मोदी ने कहा कि ट्रंप का 'अमेरिका फर्स्ट' का नजरिया उनके 'भारत पहले' दृष्टिकोण से मेल खाता है और यही वजह है कि दोनों नेताओं के बीच एक खास बॉन्ड है.