New Motor Vehicle Fines 2025: देशभर में 1 मार्च से ट्रैफिक नियमों को सख्त कर दिया गया है. अब अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है, तो उसे भारी जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है. सरकार ने यह कदम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए उठाया है. अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसे ₹10,000 का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है. अगर वही गलती दोबारा दोहराई गई, तो ₹15,000 का जुर्माना और 2 साल की जेल होगी.
अब बाइक पर बिना हेलमेट पकड़े जाने पर ₹1,000 का जुर्माना लगेगा, साथ ही 3 महीने के लिए लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. कार में सीट बेल्ट न पहनने पर भी ₹1,000 का जुर्माना देना होगा.
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा
अगर आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो अब ₹5,000 तक का जुर्माना भरना होगा. पहले यह जुर्माना मात्र ₹500 था.
डॉक्यूमेंट्स पूरे न होने पर भी भारी जुर्माना
- बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर ₹5,000 का जुर्मानाबिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर ₹2,000 का
- जुर्माना और 3 महीने की जेल
- पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर ₹10,000 और 6 महीने की जेल
खतरनाक ड्राइविंग और ट्रिपल राइडिंग पर भी सख्ती
अगर कोई बाइक पर तीन सवारी लेकर चला, तो उसे ₹1,000 का जुर्माना देना होगा. वहीं, अगर कोई खतरनाक ड्राइविंग करता है या सड़क पर रेसिंग करता है, तो ₹5,000 तक का जुर्माना लगेगा.
वहीं अगर कोई वाहन चालक एंबुलेंस या किसी अन्य इमरजेंसी वाहन को रास्ता नहीं देता है, तो उसे ₹10,000 तक का भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.
सिग्नल जंप करने और ओवरलोडिंग पर भी एक्शन
- सिग्नल जंप करने पर ₹5,000 का जुर्माना
- ओवरलोडिंग वाहन पर ₹20,000 का भारी फाइन
नाबालिग के वाहन चलाने पर गंभीर सजा
अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके माता-पिता पर ₹25,000 का जुर्माना लगेगा, 3 साल की जेल होगी और वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही, नाबालिग 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पाएगा.
ये नए ट्रैफिक नियम यह साबित करते हैं कि सरकार अब सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर हो गई है. अगर आप बेवजह चालान से बचना चाहते हैं, तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग करें.












QuickLY