VIDEO: पति के साथ विवाद के बाद गुस्से में पत्नी इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़ी, पुलिस ने जान पर खेलकर उतारा नीचे, प्रयागराज जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज जिले के बसहरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपने पति से हुए विवाद के बाद इलेक्ट्रिक के हाई टेंशन पोल पर चढ़ गई. इस घटना के बाद गांव में बवाल मच गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पोल के नीचे गांव के लोग जमा हो गए और इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को मिली, इस बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Man Climbing Electricity Pole: तहसील प्रशासन की लापरवाही के कारण हाई टेंशन पोल पर चढ़ा किसान, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा निचे, फिरोजाबाद की घटना (Watch Video)

इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ी महिला

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ बसहरा गांव की भोले सिंह का उसकी पत्नी वंदना सिंह से सोमवार सुबह विवाद हुआ था. इसके बाद भोले घर से बाहर किसी काम से चला गया तो वंदना घर से निकली और पांच सौ मीटर दूर एक खेत में बने बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गई .खेत में मौजूद किसानों ने इसकी जानकारी गांव में दी, जैसे ही महिला की बिजली के टावर में चढ़ने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर एसीपी और लालपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने पोल पर चढ़कर महिला को उतारा नीचे

महिला करीब 4 घंटे तक पोल पर चढ़ी रही. इसके बाद पुलिस ने पोल के नीचे एक नेट भी पकड़ रखा था.इसके बाद  पुलिस सिपाही पोल पर अपनी जान को खतरे में डालकर चढ़े  और महिला को रस्सी के सहारे नीचे उतारा. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. महिला का कहना है कि पति रोजाना शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है. बताया जा रहा है की लालपुर पुलिस स्टेशन में तैनात सिपाही राकेश कुमार और राहुल पटेल ने जान पर खेलकर पोल पर चढ़कर महिला को रस्सी के सहारे नीचे उतारा.