फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद रसूलपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी मिन्नतों के बाद और आश्वासन के बाद किसान को इलेक्ट्रिक पोल के नीचे उतरवाया गया. बताया जा रहा है कि की किसान का नाम खतौनी में गलत चढ़ गया था. उसको सही करवाने के लिए किसान पिछले 8 साल से तहसील के चक्कर लगा रहा हैं.
लेकिन उसके नाम को दुरुस्त नहीं किया गया. किसान का कहना है की वे 4 भाई है, सभी के नाम सही है, लेकिन उनका नाम गलत चढ़ा हुआ है. कई बार निवेदन भी दिए है. लेकिन नाम को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण किसान परेशान हो गया और गुस्से में आकर वह इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: दिल्ली के यमुना खादर में युवक हाई वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़ा, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम
हाईटेंशन पोल पर चढ़ा किसान
#फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में भारत टोकीज के सामने एक युवक तहसील प्रशासन से परेशान होकर विद्युत पोल पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई प्रयासों के बाद फोन पर समझाकर युवक को पोल से नीचे उतार लिया। युवक ने बताया कि पिछले आठ साल से उसके… pic.twitter.com/nnPdxeykHi
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 4, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ फिरोजाबाद जनपद के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के गडौरा गांव के रहनेवाले किसान प्रमोद कुमार ने बताया की उनके चार भाई है, तीन भाइयो के नाम खतौनी में सही तरीके से दर्ज है, लेकिन उनका नाम सही नहीं, जिसके कारण वह 8 सालों से तहसील ऑफिस के चक्कर लगा रहे है, लेकिन उनका ये काम नहीं हो पाया. किसान ने बताया की धोखे से लेखपाल ने गलत नाम चढ़ा दिया था. नाम सही करवाने के लिए 8 साल से वे परेशान है. किसान ने ये भी आरोप लगाया है की तहसीलदार 20 हजार रूपए मांग रही थी, जबकि उनके पास सभी डॉक्यूमेंट सही है. किसान ने बताया की खतौनी में गलत नाम चढ़ गया है.
पुलिस ने किसान को आश्वासन देकर उतरवाया नीचे
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसान से बात की. इसके बाद किसान को आश्वासन दिया गया. जिसके बाद किसान पोल से नीचे उतरा. किसान को देखने के लिए नीचे सैकड़ो लोग जमा हो गए थे. किसान के नीचे उतरने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. हालांकि इस घटना के बाद एक बार फिर सरकार की लेटलतीफी और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है.













QuickLY