Jaat Trailer Update: सनी देओल ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, फिल्म 'जाट' का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर में होगा लॉन्च
Sunny Deol (Photo Credits: Instagram)

Jaat Trailer Update: बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ग्रैंड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. फिल्म Jaat को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. पोस्टर और टीज़र से साफ है कि यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा होगी. पोस्टर में सनी देओल दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, हाथ में गिलास और बोतल लिए उनका स्वैग फैंस को काफी पसंद आ रहा है. Jaat:'जाट' में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का आमना-सामना, फर्स्ट लुक जारी, रणदीप का दमदार अवतार वायरल (Watch Video)

फिल्म Jaat को वैशाखी के मौके पर 10 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलंनी (Gopichand Malineni) ने किया है और इसे Mythri Movie Makers ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही सनी देओल के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर Mythri Official द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी लाइक किया है.

22 मार्च को 'जाट' का ट्रेलर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

अब देखना यह होगा कि Jaat ट्रेलर रिलीज के बाद कितनी बड़ी हिट साबित होती है. आखिरी बार सनी देओल फिल्म गदर 2 में नजर आए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.