Gandhari: तापसी पन्नू स्टारर 'गांधारी' की शूटिंग हुई पूरी, इश्वाक सिंह ने टीम के साथ तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी (View Pics)
Gandhari, Ishwak Singh (Photo Credits: Instagram)

Gandhari: तापसी पन्नू की आगामी फिल्म गांधारी की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ इश्वाक सिंह भी नजर आएंगे. हाल ही में इश्वाक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की टीम के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. इन तस्वीरों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. फिल्म की पूरी टीम साथ में पोज दे रही है.

इश्वाक सिंह ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा,"और इसी के साथ यह अविश्वसनीय सफर समाप्त हुआ. यह एक शानदार यात्रा रही, जोश, कड़ी मेहनत और यादगार पलों से भरी हुई. अब आप सभी को गांधारी की जादुई दुनिया का अनुभव कराने का इंतजार नहीं हो रहा! #FilmWrap" फिल्म गांधारी को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह बना हुआ है. तापसी पन्नू और इश्वाक सिंह की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

गांधारी की शूटिंग पूरी:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishwak Singh (@ishwaksingh)

फिल्म से जुड़े अन्य विवरण और रिलीज डेट को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म से जुड़े कलाकारों और टीम ने इसे लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. अब दर्शकों को इसके ट्रेलर और अन्य अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार रहेगा.