MHADA Mumbai Lottery: मुंबई में BMC कर्मचारियों के लिए घर खरीदने का सुनहरा मौका! 12 लाख में मिलेगा पक्का घर, म्हाडा निकालेगी 4700 फ्लैट्स की लॉटरी; आज से आवेदन शुरू
(Photo Credits WC)

MHADA Mumbai Lottery:  मुंबई में घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, खासकर म्हाडा का.  लेकिन मौजूदा घरों की कीमतों के कारण कई लोगों के सपने अधूरे रह जाते हैं.  लेकिन अब मुंबई महानगरपालिका (BMC) कर्मचारियों का हक का घर खरीदने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है> बीएमसी अपने कर्मचारियों के लिए माहुल क्षेत्र में किफायती घर देने जा रही है. इन घरों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ऐसे में बीएमसी के वे कर्मचारी जो मुंबई में अपना सपनों का खुद का  घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं.

बीएमसी कर्मचारियों को मुंबई में हक का घर

मुंबई नगर निगम प्रशासन म्हाडा के तहत अपने कर्मचारियों के लिए आवास लॉटरी आयोजित करेगा. ये घर मुंबई महानगरपालिका के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए होंगे. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery Update 2025: मुंबई के बीएमसी के कर्मचारियों का घर का सपना 12 लाख रूपए में होगा पूरा, 4,700 घरों के लिए लॉटरी, सोमवार से कर सकते है आवेदन, जानें डिटेल्स

जानें घरों की कीमत

 बीएमसी कर्उमचारियों को उपलब्ध कराए जाने वाले इन मकानों की कीमत 12.60 लाख रुपये है.  ये घर 225 वर्ग फुट के 4,700 फ़्लैट हैं. जिन घरों के लिए म्हाडा आवेदन जमा होने के बाद लॉटरी निकालने के तारीखों का इलान करेगी.

ये घर मुंबई के माहुल इलाके में बनाए गए हैं

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से माहुल में 13,000 से अधिक मकान बिक नहीं पाए थे और वे वैसे ही पड़े हुए थे. काफी समय से खाली पड़े रहने वाले इन फ्लैट्स के रखरखाव का खर्च नगर पालिका को उठाना पड़ता था. इसलिए बीएमसी ने म्हाडा के माध्यम से इन फ्लैट्स को कर्मचारियों को बेचने का निर्णय लिया है.

BMC के कमर्चारी हैं तो जल्द करें आवेदन

ऐसे में यदि आप बीएमसी कर्मचारी हैं, या आपके जानने वाले कोई बीएमसी कर्मचारी हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इन घरों के लिए आप आज ही आवेदन कर सकते हैं.