महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम: राज्य में 714 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव, संक्रमण से अब तक 5 पुलिस वालों की मौत
मुंबई पुलिस (Photo Credits: ANI)

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई जोरों पर है, बावजूद इसके यह घातक वायरस तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. आलम तो यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों से पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा भी कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आ रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं में से कईयों को कोविड-19 पर जीत हासिल करने में कामयाबी मिली तो कई कोरोना वायरस के आगे जिंदगी की जंग हार गए. देश के तमाम राज्यों में से कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है, जिसमें मुंबई में कोरोना का विस्फोट सबसे अधिक देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में आम लोगों के साथ-साथ कोरोना वॉरियर (Corona Warrior) बनकर लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं.

शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक 714 पुलिस कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 648 मामले सक्रिय हैं, जबकि 61 पुलिसकर्मी इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 5 पुलिसकर्मी दम तोड़ चुके हैं. लॉकडाउन की अवधि के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 194 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं और अब तक 689 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें ट्वीट-

बता दें कि महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 34 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. इसमें मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और सोलापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक हैं. इसके अलावा राज्य में 1026 कंटेनमेंट जोन है. ऐसे में राज्य पुलिस के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि लोग लॉकडाउन का सही तरीक से पालन कर सकें और राज्य में हो रहे कोरोना विस्फोट को नियंत्रित किया जा सके. यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: मुंबई में 250 पुलिसकर्मियों की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 19,063 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 3470 मरीज इलाज के जरिए ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 731 लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.