
Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व प्रदेश के वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार (11 मार्च) को महायुती सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट को लेकर लाडकी बहनें बड़ी उम्मीद लगाए हुए थी कि उनके बजट को बढ़ाने के बारे में घोषणा होगी. लेकिन बजट में उनके पैसे बढ़ाने के बारे में कोई प्रावधान नहीं किया गया है. सरकार के इस फैसले से लाडकी बहनों के हाथ निराशा लगी हैं.
सीएम फडणवीस ने दिया ये आश्वासन
बजट पेश होने के बाद सरकार की तरफ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जरूर आश्वासन दिया कि 'लड़की बहन' योजना के लिए कोई वित्तीय कमी नहीं की जाएगी. सभी को उनकी निर्धारित राशि मिलेगी, और यदि इस योजना के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता पड़ी, तो और प्रावधान किए जा जायेंगे. हम अपनी बहनों को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा पूरा करेंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Budget 2025: वधावन बंदरगाह 2030 तक चालू हो जाएगा, महाराष्ट्र के बजट में वित्त मंत्री अजित पवार का ऐलान
लाडकी बहनों को 1500 रुपए ही मिलेंगे
Mumbai: On the State Budget presented today, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "We have not decreased the money for the 'Ladki Bahin'. Everyone will get their money. We have kept the money for the scheme as per trends of need. If more finance is needed for the scheme, we can… pic.twitter.com/kE9GTO45l4
— ANI (@ANI) March 10, 2025
चुनाव से पहले रकम बढ़ाने के किए गए थे वादे
दरअसल जुलाई महीने में योजना लागू करने के बाद महायुती सरकार ने महराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ऐलान किया था कि प्रदेश में सरकार वापस आने पर महिलाओं को जो रकम 1500 मिल रही है. उस रकम को बढ़ा कर 2100 रुपये कर दिए जायेंगे. सरकार के इसी वादे को लेकर प्रदेश की महिलाओं ने महायुती को वोट देकर जीताया. लेकिन बजट में उनकी राशि बढ़ाने के बारे में कोई प्रावधान नहीं होने पर वे अपने को निराशा ही नहीं बल्कि छलावा महसूस कर रही है.
अब तक 8 क़िस्त के पैसे जारी हुए
लाडकी बहन योजना के तहत अब तक फरवरी महीने की 8वीं क़िस्त पिछले तीन दिन पहले जारी हुई हैं. वहीं मार्च महीने की 9वीं क़िस्त किसी भी समय जारी की जा सकती हैं. हालांकि सरकार की तरफ से 8वीं और 9वीं क़िस्त एक साथ ही जारी करने को लेकर घोषणा हुई थी. कुछ वजहों से चलते 9वीं क़िस्त अब तक जारी नहीं हुई हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च महीने की क़िस्त कीस भी समय जारी कर दी जाएगी.