Maharashtra Budget 2025: 50 लाख नौकरियों से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स तक, पढ़िए बजट की बड़ी घोषणाएं
Ajit Pawar | ANI

Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. यह महायुति सरकार का पहला बजट था, जिसमें कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, निवेश योजनाओं और रोजगार के अवसरों की घोषणा की गई. पवार ने बताया कि महाराष्ट्र की नई औद्योगिक नीति के तहत 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 50 लाख नई नौकरियों के अवसरों पर फोकस किया जाएगा.

वित्त मंत्री पवार ने आगे कहा, 'हमारा उद्देश्य यह है कि मुंबई महानगर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को वर्तमान 140 बिलियन डॉलर से 2030 तक 300 बिलियन डॉलर और 2047 तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाया जाए.'

बजट की बड़ी घोषणाएं:

1. नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानें अप्रैल 2025 से

अजित पवार ने कहा कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें अप्रैल 2025 से शुरू होंगी. इसके अलावा, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट के बीच मेट्रो लिंक बनाया जाएगा.

2. महाराष्ट्र में 1,500 किमी सड़क नेटवर्क

बजट में 1,500 किलोमीटर लंबी नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की गई. साथ ही, 7,000 किलोमीटर मौजूदा सड़कों को सीमेंट रोड में बदला जाएगा ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके.

3. 50 लाख नौकरियां, 40 लाख करोड़ का निवेश

राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में 50 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. पवार ने कहा, "हम जल्द ही नई औद्योगिक नीति 2025 जारी करेंगे, जिसमें 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने और 50 लाख नौकरियों के अवसर देने का लक्ष्य रखा गया है."

4. मुंबई, पुणे और नागपुर में मेट्रो का विस्तार

महाराष्ट्र में मेट्रो विस्तार की योजना को लेकर बड़ी घोषणाएं की गईं: मुंबई, पुणे और नागपुर में 143.57 किमी मेट्रो रूट पहले से चालू हैं, जिससे 10 लाख यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं. आगामी वर्ष में 64.4 किमी नए मेट्रो रूट जोड़े जाएंगे. अगले 5 सालों में 237.5 किमी मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा. नागपुर मेट्रो फेज-2 के तहत 43.80 किमी का निर्माण कार्य 6,708 करोड़ रुपये की लागत से जारी है.

5. मराठी भाषा सम्मान दिन की घोषणा

अजित पवार ने बजट में यह घोषणा की कि हर साल 3 अक्टूबर को "मराठी भाषा सम्मान दिन" मनाया जाएगा.

6. लाडकी बहन योजना के लिए 36,000 करोड़

राज्य सरकार ने महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए लाडकी बहन योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. यह योजना सरकार बनाने में महायुति गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई थी.

7. सीएनजी गाड़ियों पर 1 फीसदी अतिरिक्त टैक्स

सीएनजी वाहनों पर 1 फीसदी अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की गई, जिससे राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी.

8. प्रधानमंत्री आवास योजना में सब्सिडी बढ़ी

ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाख घरों की मंजूरी मिली. राज्य सरकार ने प्रत्येक घर के लिए 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की घोषणा की. शहरी इलाकों के लिए 8,100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया.

9. छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मारक

सरकार संगमेश्वर में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य स्मारक बनाने की योजना पर काम कर रही है.

10. कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग

कृषि क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख एकड़ भूमि पर 50,000 किसानों के साथ पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की वित्तीय स्थिति स्थिर है. उन्होंने बताया कि राज्य के जीएसटी संग्रह में राष्ट्रीय औसत से 7 फीसदी अधिक वृद्धि हुई है और महाराष्ट्र एफडीआई (विदेशी निवेश) में सबसे आगे है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करेगी.