मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. क्योंकि राज्य में पिछले तीन दिन से कोविड-19 के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जिसकों देखते हुए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की चिंता बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों ने दूसरे कोरोना के लहर की आशंका जाहिर की है. कोरोना वायरस को लेकर खबर महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से हैं. इस शहर में रविवार यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,176 नए केस पाए जाने के साथ ही 6 लोगों की मौत है. पुणे में करीब तीन महीने बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले पाए जाने के बाद पुणे जिला परिषद (Pune Zilha Parishad) के साथ राज्य सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है.
वहीं पुरे महाराष्ट्र (Maharashtra) अब से कुछ समय पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आकंड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में रविवार को 6971 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि 35 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे सरकार का मानना है कि कोविड-19 के नियमों में लापरवाही की वजह से राज्य में पिछले तीन से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: कोरोना के कहर बीच उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नागपुर में उमड़ी भीड़
#Maharashtra: 1,176 new COVID-19 cases and 6 deaths reported in last 24 hours in Pune district, as per Health Department, Pune Zilha Parishad
The death toll rises to 9,183; total positive cases stand at 3,98,607. Total active cases in the district are 7,355. pic.twitter.com/1O6cZYLlcz
— ANI (@ANI) February 21, 2021
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही सिये उद्धव ठाकरे रविवार को सोशल मीडिया के जरिये बात की. उन्होंने राज्य की जनता को चेतवनी भरे लहजे में कहा है कि 8 से 10 दिन और सरकार निगरानी करेगी यदि लोग कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो राज्य में सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने पर घोषणा करेगी. ऐसे में राज्य की जनता को फैसला करना है कि उसे लॉकडाउन चाहिए या नहीं.
बता दें कि पुणे में कोरोना के मामलों के बढ़ने की वजह से पुणे जिला प्रशासन ने पाबंदियों की घोषणा की है. जिनमें लोगों को सोमवार की रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक गैर जरूरी गतिविधियों के लिए आवाजाही करने से रोका गया है. पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने मीडिया के बातचीत में कहा कि स्कूल, कॉलेज और निजी कोचिंग कक्षाएं 28 फरवरी तक बंद रहेंगी. जबकि होटल और रेस्तरां प्रतिदिन रात 11 बजे तक बंद हो जाएंगे. (इनपुट एजेंसी के साथ)