महाराष्ट्र: कल अमरावती में मेलघाट के आदिवासी समुदाय के सदस्यों द्वारा कथित रूप से हमला करने के बाद 15 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए.
#Maharashtra: More than 15 police personnel were injured after attacked allegedly by tribal community members of Melghat, in Amravati, yesterday pic.twitter.com/qEGWNihy2g— ANI (@ANI) January 23, 2019
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैक्लेरेन पार्क के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. धवन के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 45 रन की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम को लक्ष्य तक अंबाती रायडू नाबाद 13 रन और धवन नाबाद 75 रन ने पहुंचाया.
Clinical. #TeamIndia start off the series with a 8-wicket win against New Zealand in the 1st ODI. 1-0 🇮🇳🇮🇳 #NZvIND pic.twitter.com/P4lLKjoCvu— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को आधिकारिक तौर पर महासचिव नियुक्त किया है. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. फरवरी के पहले सप्ताह में प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी जिम्मेदारी को संभालेंगी.
Many congratulations to Shri K C Venugopal, Smt. Priyanka Gandhi Vadra and Shri @JM_Scindia on their new appointments. We're fired up & ready to go! https://t.co/q7sMB8m6DO— Congress (@INCIndia) January 23, 2019
संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित 15वें 'प्रवासी दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता संबोधित किया. 'प्रवासी दिवस' को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शुरू किया गया था. इस खास आयोजन के दिन पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी याद किया और दुनिया के विभिन्न देशों से जुटे प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने न्यू इंडिया के लिए भागीदार बनने का आह्वान किया. इस आयोजन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंचासीन शामिल हुए.
#WATCH PM Narendra Modi address at Pravasi Bharatiya Diwas in Varanasi. https://t.co/QAHF2vUaxi— ANI (@ANI) January 22, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122 वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया. जिसमें याद-ए-जलियां संग्रहालय और 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी गए. बोस और आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है. इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं. संग्रहालय को आगंतुकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें फोटो, पेंटिंग, अखबार की क्लिपिंग, प्राचीन रिकार्ड, ऑडियो-वीडियो क्लिप, एनिमेशन व मल्टीमीडिया की सुविधा होगी.
Prime Minister Narendra Modi inaugurates Netaji Subhash Chandra Bose museum at Red Fort in Delhi. pic.twitter.com/vjGteJFWRe— ANI (@ANI) January 23, 2019
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारतीय गेदबाजों के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड ने 187 रन पर ऑल आउट होकर भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन केन विलियमसन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए है. विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने 24, टॉम लाथम ने 11, हेनरी निकोलस ने 12, मिशेल सैंटनर ने 14 रन बनाए. बता दें की मेजबान टीम 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हुई है. टीम इंडिया को 158 रन का आसान लक्ष्य मिला है.
Innings Break!
A clinical bowling performance from #TeamIndia and New Zealand are bundled out for 157 (Kuldeep 4/39, Chahal 2/43, Shami 3/19)#NZvIND pic.twitter.com/rfjIqv9zdk— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में खराब मौसम और कोहरे के चलते 21 ट्रेंने देरी से चल रही हैं.
Delhi: 21 trains are running late due to foggy weather conditions/low visibility. pic.twitter.com/5t3VNWRqtz— ANI (@ANI) January 23, 2019
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लोगों को सर्दी और प्रदूषण जैसी दोनों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में कड़ाके की इस ठंड और घना कोहरा होने के कारण 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस ठंड में कोहरे और धुंध के कारण स्कूल को कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. सरकार ने लोगों से अपील किया है कि अपने घरों से बाहर ना निकलें.
वहीं, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे का बेहद शानदार आगाज किया है. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले 15 ओवर में 3 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए खतरनाक मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो और रॉस टेलर को चलता कर दिया हैं. बता दें कि विराट की टीम ऑस्ट्रेलिया का किला फतह करने के बाद न्यूजीलैंड पहुंची है.
वैसे, आज देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती मनाई जा रही है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजादी दिलाने के मकसद से ही द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उन्होंने 'आजाद हिंद सरकार' और 'आजाद हिंद फौज' का गठन किया. उन्होंने देश के सभी युवाओं को अपना प्रसिद्ध नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' दिया था. उनके इन्हीं विचारों को भांपते हुए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें कोलकाता में नजरबंद कर दिया था.
आज बाला साहेब ठाकरे की भी जयंती है. बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ था. उन्होंने 'फ्री प्रेस जर्नल' से मुंबई में एक कार्टूनिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके कार्टून टाइम्स ऑफ इंडिया में भी प्रकाशित होते थे. बाला साहेब ठाकरे ने 'मराठी माणूस' के अधिकारों के लिए और दक्षिण भारतीय लोगों की संख्या बढ़ने का विरोध करने के लिए उन्होंने 1960 में साप्ताहिक पत्रिका 'मार्मिक' की शुरुआत की थी.