Bengaluru Stampede: विराट कोहली पर होगी FIR? सामाजिक कार्यकर्ता ने की क्रिकेटर को मुख्य आरोपी बनाने की मांग
Virat Kohli | X

बेंगलुरु: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हाल ही में हुई भीषण भगदड़ की घटना में 11 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद यह मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. बेंगलुरु के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि विराट कोहली को इस भगदड़ का मुख्य आरोपी बनाया जाए. शिकायत में दावा किया गया है कि विराट कोहली की उपस्थिति और आयोजन से संबंधित प्रचार-प्रसार ने भारी भीड़ जुटाई, जिससे व्यवस्था बिगड़ी और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई.

पुलिस ने दी शिकायत स्वीकारने की रसीद

वेंकटेश की शिकायत पर पुलिस ने एक औपचारिक रसीद जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस मामले में पहले से FIR दर्ज है और उनकी शिकायत को प्रक्रिया के अनुसार देखा जाएगा. पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विराट कोहली के खिलाफ कोई अलग से मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं.

क्या है पूरा मामला?

बेंगलुरु में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की जीत के बाद आयोजित एक जश्न समारोह में बड़ी संख्या में लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास जुटे थे. भीड़ पर नियंत्रण न होने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया.

विराट कोहली को लेकर क्यों उठे सवाल?

भले ही विराट कोहली सीधे आयोजनकर्ता नहीं थे, लेकिन वेंकटेश जैसे कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनकी ब्रांड वैल्यू और मौजूदगी के चलते असामान्य भीड़ इकट्ठा हुई, जिससे प्रशासन की तैयारियां विफल साबित हुईं. इसी आधार पर अब सेलिब्रिटी जिम्मेदारी को लेकर बहस शुरू हो गई है.