NED vs SCO, ICC World Cup League Two 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के सामने रखा 263 रनों का लक्ष्य, फिनले मैकक्रेथ और मार्क वॉट ने खेली दमदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड (Photo credits: X/@KNCBcricket/@CricketScotland)

Scotland National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team Match Scorecard: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग (ICC Cricket World Cup League Two )2025 का 76वां मैच 06 जून(शुक्रवार) को डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. यह मुकाबला स्कॉटलैंड के फॉर्थिल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 43 रन तक उनके तीन अहम विकेट गिर चुके थे. नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, स्कॉटलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

हालांकि, इसके बाद फिनले मैकक्रेथ और मार्क वॉट ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की. मैकक्रेथ ने 106 गेंदों में 81 रन की ठोस पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, वॉट ने 72 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जड़े.

टीम की शुरुआत जरूर खराब रही, लेकिन अंत के ओवरों में सफयान शरीफ ने मात्र 18 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को 260 के पार पहुंचा दिया. स्कॉटलैंड के लिए शुरुआती विकेट बहुत जल्दी गिरे. चार्ली टियर (7), ब्रैंडन मैकमुलेन (9), और कप्तान रिची बेरिंगटन (15) ज्यादा देर नहीं टिक सके. विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस और माइकल लीस्क भी सस्ते में आउट हो गए. लेकिन निचले क्रम की साझेदारियों ने स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया। स्कॉटलैंड ने कुल 12 अतिरिक्त रन भी बटोरे.

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नीदरलैंड के लिए काइल क्लेन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 81 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा आर्यन दत्त और रोलोफ वैन डेर मर्वे ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. पॉल वैन मीकेरेन और जैक लायन-कैशेट को भी एक-एक सफलता मिली. अब नीदरलैंड को जीत के लिए 263 रनों की जरूरत है और स्कॉटलैंड अपने गेंदबाजों पर भरोसा करते हुए इस लक्ष्य को बचाने के इरादे से उतरेगा.