कर्नाटक चुनाव में मतदान खत्म हो चुका है. सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में बीजेपी 83-95 सीट मिलती दिख रही हैं. तो वहीं कांग्रेस 100-112 सीट जीत सकती है. बता दें कि कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार है और चुनाव के नतीजे 13 मई को आने वाले हैं.
#ExitPolls | ABP-CVoter predicts hung assembly in #Karnataka, INC has an edge (at 7:05 PM)
Total seats 224
BJP 83-95
INC 100-112
JD(S) 21-29
OTH 2-6
*health warning: #exitpolls often get it wrong#KarnatakaElections #ElectionsWithHT
Track https://t.co/QTAHj5ATMs pic.twitter.com/2XIWhuQmAu— Hindustan Times (@htTweets) May 10, 2023
जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक मुताबिक कांग्रेस- 91 से 106, बीजेपी- 94 से 117 और जेडीएस को 14 से 24 सीटें मिलने की संभावना है.
News Nation CGS Exit Poll
BJP : 114
INC : 86
JDS : 21
OTH : 3
First exit poll to predict clear cut win for BJP. #KarnatakaAssemblyElections2023— News Arena India (@NewsArenaIndia) May 10, 2023
Zee-Matrize ExitPoll के अनुसार एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है.बीजेपी: 79-94 सीटेंकांग्रेस: 103-118 सीटेंJD(S) 25-33अन्य: 2-5
#ElectionsWithHT | Here's what Zee-Matrize #ExitPoll predicts for #Karnataka (at 6:41 PM)
Total seats 224
BJP 79-94
INC 103-118
JD(S) 25-33
OTH 2-5
*health warning: #exitpolls often get it wrong #KarnatakaElections #ExitPolls #KarnatakaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/X2QSmO6HAt— Hindustan Times (@htTweets) May 10, 2023
TV9 कन्नड़ के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी को 88 से 98 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिलने का अनुमान है.
BJP likely to get 88 to 98 seats as per Karnataka Exit Polls ; #Congress likely to get 99 to 109 seats#BJP #KarnatakaElections #KarnatakaExitPoll #karnatakaElections2023 #TV9News pic.twitter.com/AQkBAnuM5B— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) May 10, 2023
जी न्यूज एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. कांग्रेस को 103-118 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने का अनुमान है. जेडीएस के खाते में 25-33 सीटें आने की संभावना है.
कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. 224 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान समाप्त हो गए हैं. 224 सीटों वाले कर्नाटक में मतदान के बाद सभी की नजरें एग्जिट पोल पर होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि रुझान किस पार्टी की पक्ष में हैं. चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे. ऐसे में पूरे देश के नजरें अब एग्जिट पोल्स पर हैं और लोगों बेसब्री के साथ यह जानने का इंतजार है कि कर्नाटक में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा.
आज शाम को साढ़े छह बजे यानी कर्नाटक में मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी कर दिए जाएंगे. एग्जिट पोल के लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. हम आप तक तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजे पहुंचाएंगे.
कर्नाटक में हर पांच साल बाद सत्ता बदलने का ट्रेंड है. यह ट्रेंड पिछले 38 सालों से चल रहा है. लेकिन सत्ताधारी बीजेपी इस बार कर्नाटक में यह ट्रेंड तोड़ना चाहती है. वहीं, कांग्रेस इस बार बीजेपी को बाहर कर सत्ता में आने का दावा कर रही है.
कर्नाटक में विधासभा की 224 सीटें हैं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न कराने के लिए कर्नाटक में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बार सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 2,615 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष हैं और 2,64,00,074 महिलाएं हैं. इसके साथ ही 'अन्य' 4,927 हैं, जबकि उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष हैं, 184 महिलाएं हैं, और एक थर्ड जेंडर है.