कल का मौसम, 7 फरवरी 2025: सुबह-शाम ठंड दिन में तेज धूप! पढ़ें दिल्ली से यूपी, बिहार, राजस्थान तक कैसा रहेगा वेदर
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 7 February 2025: उत्तर भारत का मौसम इन दिनों बदलते मिजाज में नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में दिन के समय गुनगुनी धूप तो मिल रही है, लेकिन तेज हवाओं के कारण हल्की गुलाबी ठंड भी बनी हुई है. हालांकि, अब कड़ाके की ठंड से राहत मिल चुकी है, लेकिन कोहरे और हल्की बारिश के संकेत मौसम विभाग दे रहा है. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 7 फरवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की भविष्यवाणी की है.

Weather Update: उत्तर भारत में अचानक गिरा तापमान, पश्चिमी विक्षोभ बना वजह, IMD बताया आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडक महसूस होगी, लेकिन दिन में धूप निकलेगी. दिल्ली एनसीआर के तापमान में अगले कुछ दिनों तक उतार-चढाव देखने को मिलेगा लेकिन अच्छी धूप खिलेगी. 8 और 9 फरवरी को हल्की बारिश और कोहरे की संभावना, तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. 8 फरवरी तक बारिश कम होगी, लेकिन तेज हवाओं के कारण ठंड बनी रह सकती है.

हरियाणा-पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?

हरियाणा और पंजाब के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शुकवार को दिन में अच्छी धूप खिलेगी. सुबह और शाम ठंड का असर रहेगा. सर्द हवाओं से ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 9 से 11 फरवरी तक बारिश की संभावना है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के अनेक भागों में सर्दी का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में जयपुर व कोटा संभाग में कई जगह शीतलहर दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान निम्नतम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 02.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य भर में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. शुक्रवार के मौसम में बदलाव की आशंका नहीं है. सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ी रहेगी. आने वाले दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रह सकती है.

यूपी बिहार का मौसम

यूपी बिहार में ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ रहा है. दिन में भी धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि ठंड अभी जारी रहेगी. आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. उसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

उत्तर-पूर्व भारत में चक्रवात का खतरा!

पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा और असम समेत कई राज्य चक्रवात के प्रभाव में हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी. मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश समेत गरज और बिजली चमनके का अलर्ट जारी किया है.