Nagpur Shocker: नागपुर में खर्रे के लिए मर्डर! खर्रा नहीं देने पर दोस्तों में हुआ विवाद, एक ने दुसरे पर कड़े से हमला किया, 2 दिन के बाद हुई युवक की मौत
Credit-(Wikimedia Commons)

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में युवाओं में सबसे लोकप्रिय चीज है खर्रा. यहां के ज्यादातर लोग खर्रा खाते है. खर्रा सुगंधित तंबाकू से बना होता है. लेकिन इसी खर्रे को लेकर कई बार विवाद और झगड़े भी हो जाते है. लेकिन इस बार खर्रे के लिए एक दोस्त ने दुसरे दोस्त को मार मार के उसको मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई.ये घटना अजनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है, जहां दो दोस्तों के बीच खर्रा न देने पर झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक की मौत हो गई.मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम आर्यन वहिले है. उसने अपने साथ काम करने वाले राहुल हजारे और नागेश मेश्राम से खर्रा मांगा था. खर्रा न देने पर कहासुनी हुई, और गुस्से में आकर आरोपी ने हाथ में पहना हुआ कड़ा निकाल कर आर्यन के सिर पर वार कर दिया.

उस वक्त तो स्थिति सामान्य लग रही थी, लेकिन दो दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद! खुलेआम शख्स पर फायरिंग और चॉपर से हमला कर की हत्या, मानकापुर की घटना से दहला शहर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ मौत का कारण स्पष्ट

डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम में पुष्टि की कि मौत सिर पर आई गंभीर चोट के कारण हुई है. शुरूआत में पुलिस ने इसे अकस्मात मृत्यु के तौर पर दर्ज किया था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामला गंभीर हो गया.

आरोपी पर मामला दर्ज

जांच में यह सामने आया कि यह घटना पूर्वनियोजित नहीं थी, बल्कि गुस्से में हुई मारपीट का परिणाम था. इसलिए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि IPC की धारा 304(अ) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है नागपुरी खर्रा?

नागपुर में ‘नागपुरी खर्रा’ बेहद लोकप्रिय है, लेकिन इसके नशे और विवादों से जुड़े खतरे भी सामने आ रहे हैं. जानकारों के अनुसार, इस खर्रा से न केवल मौखिक कैंसर के मामले बढ़े हैं, बल्कि अब यह हिंसा का कारण भी बनता जा रहा है.