नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में बदमाशों का खौफ जारी है. अब और एक हत्या ने शहर को दहला दिया है. मानकापुर परिसर में खुलेआम एक शख्स की फायरिंग कर और उसके बाद चॉपर से उसपर हमला कर उसकी हत्या की गई है. इस घटना के बाद परिसर में दहशत फ़ैल गई है. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर खुलेआम सड़क पर शख्स पर बदमाश फायरिंग करते है और इसके बाद उसपर लगातार चॉपर से हमला करते है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nagpurnews3 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है की इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.मृतक का नाम सोहेल खान बताया जा रहा है.ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर के गांधीबाग परिसर में खुलेआम चाक़ू से दो भाईयों पर हमला, दोनों की मौत, भयावह वीडियो आया सामने
खुलेआम शख्स की हत्या (विचलित करने वाला वीडियो)
Live Footage of Murder in Mankapur: A group of assailants, armed with a firearm and sharp-edged weapons, attacked a man in Mankapur, Nagpur, killing him on the spot late on Wednesday night, April 3.
Two accused have been arrested by cops.#nagpurnews #murder pic.twitter.com/0qIbO8U8IQ
— nagpurnews (@nagpurnews3) April 3, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ मानकापुर पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले गोधनी के प्रकाश नगर में सब्जी मार्केट में चार आरोपियों ने सोहेल और एक पर गालीगलौज करते हुए फायरिंग की और इसके बाद उसपर चॉपर से हमला कर दिया. इस हमले में सोहेल की मौत हो गई तो वही वही दूसरा युवक घायल हो गया. वीडियो में देख सकते है तीन आरोपी है और वे सड़क पर ही शख्स पर हमला करते है और मरने के बाद भी एक शख्स चॉपर से मृतक पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान जो सड़क की दूसरी तरफ लोग खड़े है, उनमें से एक महिला दुसरे से कह रही है पुलिस को फोन करो. इस दौरान एक आरोपी के हाथ में पिस्टल भी दिखाई दे रही है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की एक आरोपी अब भी फरार है.घटना के बाद परिसर में तनाव फ़ैल गया है. घटना के बाद कुछ लोगों ने तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की.










QuickLY