Uttarakhand: कूरियर सर्विस के नाम पर लिंक भेजकर खाते से निकाल लिए 1 लाख 24 हजार रुपये, शख्स ने ऐसी वापिस पाई पूरी रकम (Video)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

ऑनलाइन धोखाधड़ी के आजकल कई मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरह से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. कभी KYC अपडेट तो कभी ATM ब्लॉक तो कभी सिम कार्ड ब्लॉक, कभी लॉटरी जैसे कई हजारों तरीके इन जालसाजों के पास हैं. Fraud For Marriage: मैट्रिमोनी साइट पर परफेक्ट मैच सर्च करने के चक्कर में महिला हुई फ्रॉड का शिकार, 2.77 लाख रुपए का चूना लगा. 

साइबर क्राइम का ताजा मामला उत्तराखंड से सामने आया है. यहां कूरियर सर्विस के नाम पर लिंक भेजकर शिकायतकर्ता के खाते से 1,24,990 रुपये निकाल लिए गए. गनीमत यह रही कि पीड़ित शख्स ने तुरंत सही कदम उठाया जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराई.

देखें वीडियो 

वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराएं. अगर आप भी साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तो यह नंबर जरूर याद रखें और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें. आपकी सतर्कता से आप ठगी के बाद भी अपनी पूरी रकम फिर प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तराखंड पुलिस ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता के साथ यह जानकारी साझा की है. इस नंबर पर कोई भी फ्रॉड को लेकर शिकायत दर्ज करा सकता है. किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर जल्द से जल्द हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें.