Fraud For Marriage: मैट्रिमोनी साइट पर परफेक्ट मैच सर्च करने के चक्कर में महिला हुई फ्रॉड का शिकार, 2.77 लाख रुपए का चूना लगा
Representative Image (Photo: Pixabay)

मुंबई: वर्तमान में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मुंबई से सामने आया है. यहां एक प्राइवेट बैंक में सेल्स हेड के तौर पर काम करने वाली 39 साल की एक महिला मैट्रिमोनी साइट पर मैच ढूंढने के चक्कर में धोखाधड़ी की शिकार हो गई. मैच ढूंढ़ने के दौरान महिला को 2.77 लाख रुपये का चूना लगा. Maharashtra Online Fraud: महाराष्ट्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए महिला से 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी. 

शिकायत के मुताबिक, महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था. जल्द ही, उसे किसी अजय खुराना के संदेश मिलने लगे. खुराना ने कहा कि वह अमेरिका की एक टेलीकॉम कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम कर रहा है और उसे महिला का प्रोफाइल पसंद है. उसने उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया और बाद में दोनों व्हाट्सएप पर चैट करने लगे.

बीते 9 दिसंबर को खुराना ने उसे बताया कि वह उससे मिलने भारत आ रहा है और महिला को व्हाट्सएप पर टिकट भी भेजा. खुराना ने 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे महिला को संदेश भेजा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है लेकिन किसी समस्या के कारण वह सुबह 9 बजे तक एयरपोर्ट से नहीं निकल पाएगा.

रात नौ बजे खुराना ने महिला को दोबारा मैसेज किया कि वह अपने साथ डेढ़ लाख डॉलर लेकर आया है, जो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और उसे छुड़ाने के लिए उसे 42 हजार रुपये देने होंगे. महिला ने उसे दिए गए अकाउंट नंबर में 42,000 रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद खुराना ने महिला को फिर से मैसेज भेजा की कस्टम ऑफिसर उनसे इस पर 2.5 फीसदी जीएसटी का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं और उन्हें 2.35 लाख रुपये और चाहिए. इसके बाद महिला ने शख्स को यह रकम भी दे दी.

इसके कुछ देर बाद खुराना ने फिर से महिला को मैसेज किया और कहा कि एयरपोर्ट के अधिकारी उसे छोड़ने के लिए 6.80 लाख रुपये मांग रहे हैं. तब महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है और उसने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गयी है.