यूपी-एमपी समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले 24 घंटे पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के कई हिस्सों में ठंड का कहर जारी (Photo Credits: IANS)

Weather Warning: उत्तर, पूर्व और मध्य भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर (Cold Wave) के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हाड कंपा देने वाली ठंड के कारण लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अभी कुछ दिन ऐसे ही ठंड रहने की उम्मीद जताई है. जबकि उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी ने जानकारी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया.

आईएमडी के ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड की स्थिति रहेगी. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश समेत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में ठंडी से लोगों को बुरा हाल होने वाला है. ठंड से ठिठुरा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, कोहरे से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो- 30 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स भी डाइवर्ट

वहीं मंगलवार को बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्से शीतलहर की चपेट में रहेंगे. जबकि राजस्थान, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा.

बीते कुछ दिनों से कम दृश्यता और घने कोहरे के कारण पूरे उत्तर भारत के लिए कई विमान देर से उड़ान भर रही हैं. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सोमवार तक समूचे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 300 हवाई उड़ान प्रभावित हुई है, जबकि सुबह 6 से दिन के 12 बजे तक करीब 260 उड़ानें रद्द हुई हैं. इनके अलावा अन्य 50 विमान, जो दिन के 12 बजे से शाम 6 बजे तक अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी, वह भी कम दृश्यता के कारण देरी से उड़ान भर रही हैं.