Maharashtra School Reopen: महाराष्ट्र सरकार का ऐलान- ग्रामीण और शहरी इलाकों में इन कक्षाओं के लिए 4 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

Maharashtra School Reopen: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से लिए गए फैसल के अनुसार राज्य में ग्रामीण इलाकों में 4 अक्टूबर से कक्षा 5वीं से 12वीं तक वहीं शहरी इलाकों में कक्षा 8वीं से 12 की कक्षाओं शुरू की जाएगी. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की तरफ से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाने के बारे में इजाजत दी गई हैं. मुख्यमंत्री से मिले इस इजाजत के बाद छात्रों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए स्कूल आने की अपील की जा रही है.

दरअसल कोरोना की वजह से राज्य में बंद स्कूलों को खोलने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था. राज्य के कोरोना टास्क फोर्स (COVID-19 Task Force) से सलाह-मशविरे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है. लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि कोरोना से जुड़ी परिस्थितियों को देखते हुए फैसले में फेरबदल करने का अधिकार जिलाधिकारियों को होगा. यानी जिन जिलों में कोरोना से जुड़ी स्थितियां अनुकूल ना हों, वहां जिलाधिकारी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं. यह भी पढ़े: Delhi Schools Reopening News: दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्कूल खुले लेकिन बाकी कक्षाओं के कब खुलेंगे? मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब

वहीं राज्य में स्कूल खोलने के लिए इजाजत जरूर मिली हैं. लेकिन सरकार की तरफ से कहा गया है कि बच्चों को बुलाने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी. विद्यार्थियों पर अटेंडेंस के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा. यदि किसी भी छात्र के अभिभावक अपने बच्चे को फिलहाल स्कूल अभी नहीं भेजना चाहते है तो उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता है.