नई दिल्ली, 18 जनवरी 2021. कोरोना संकट (COVID-19) के चलते राजधानी दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल (Delhi Schools Reopening News) आज से खुल गए हैं. बोर्ड की परीक्षा से पहले राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोलने का फैसला केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने लिया है. ऐसे में बाकी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल कब खुलेंगे इसका इंतजार छात्रों को है. इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अभी बाकी कक्षाएं खोलने पर विचार नहीं चल रहा है.
बता दें कि राजधानी में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा और बोर्ड के प्रैक्टिकल के मद्देनज़र स्कूल खोले गए हैं. अभी बाकी कक्षाएं खोलने पर विचार नहीं चल रहा है. यह भी पढ़ें-Schools Reopening Today: दिल्ली और राजस्थान में 10 महीने बाद आज से खुल रहे हैं स्कूल, सोशल डिस्टेंसिंग सहित इन नियमों का करना होगा पालन
ANI का ट्वीट-
बोर्ड की परीक्षा और बोर्ड के प्रैक्टिकल के मद्देनज़र स्कूल खोले गए हैं। अभी बाकी कक्षाएं खोलने पर विचार नहीं चल रहा है: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया https://t.co/i3b1oXxaid pic.twitter.com/6gsJ9UHtOf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2021
ज्ञात हो कि दिल्ली में जहां भी 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं वहां काफी अच्छे इंतजाम देखने को मिले हैं. सामाजिक दुरी का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम किया गया है. वैस बोर्ड की परीक्षा मई में होने वाली है. ऐसे में स्कूल खुलने से छात्रों को इसका फायदा मिलेगा.