Buldhana News: बुलढाणा में गाय चोरी के शक में जाति और धर्म पूछकर युवक को बेरहमी से पीटा गया, पीड़ित ने  रो-रो कर सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तान (Watch Video)
(Photo Credits ABP Majha)

Buldhana Cow Theft News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गाय चोरी के शक में एक दलित युवक को उसकी जाति और धर्म पूछकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया. पीड़ित युवक की पहचान रोहन पैठणकर के रूप में हुई है, जो एक होटल में वेटर के रूप में काम करता है.

पीड़ित ने रोते हुए सुनाई आपबीती

यह घटना खामगांव बस स्टैंड क्षेत्र की है, जहां रात के समय 24 वर्षीय रोहन पैठणकर को कुछ लोगों ने अगवा कर पास के मैदान में ले जाकर उसकी जाति और धर्म पूछे, और फिर उसकी बुरी तरह पिटा गया. अस्पताल में भर्ती रोहन ने मीडिया से बात करते हुए रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई. उसने कहा कि उसे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह दलित और गरीब है. यह भी पढ़े: Assam Shocker: असम में गाय चोरी करने के आरोप में 40 वर्षीय शख्स की पीट-पीट कर हत्या, 6 गिरफ्तार

 गाय चोरी के शक में युवक की पिटाई

परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य

आरोप है कि आरोपी युवक को तीन किलोमीटर दूर एक और जगह ले गए, जहां उसे फिर से निर्वस्त्र कर पीटा गया। इस बर्बर हमले में रोहन की एक आंख की रोशनी चली गई है और उसकी नाक की हड्डी भी टूट गई है। फिलहाल उसका इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित की शिकायत पर शिवाजीनगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में तीन आरोपी नामजद हैं, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं. मामले में बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.