ठंड से कांपा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, कोहरे से 34 ट्रेनें लेट- फ्लाइट्स पर भी असर
ठंड से ठहरी जिंदगी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक शीतलहर का कहर जारी है. पूरे उत्तर भारत में ठंड से जिंदगी ठहर सी गई है. दिल्ली में सर्दी सभी पुराने रिकॉर्डस को तोड़ चुकी है. राजधानी में अभी तक का सबसे कम तापमान 1.4 दर्ज किया गया. दिल्ली में मंगलवार की सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई. राजधानी और आसपास के इलाकों में सुबह कई जगहों का तापमान 2 डिग्री से नीचे तक पहुंच गया. सोमवार को भी राजधानी का हाल ऐसा ही रहा. न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे रहा तो वहीं पूरे दिन में अधिकतम तापमान 9 डिग्री से ऊपर नहीं चढ़ पाया.

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, मंगलवार को अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया. आनंद विहार में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 431 पहुंच गया है, जिसे खतरनाक श्रेणी में माना जाता है तो वहीं आर के पुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 372 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी-एमपी समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले 24 घंटे पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

कोहरे से  विजिबलिटी जीरो

वहीं विजिबलिटी के कारण उत्तर रेलवे रीजन की 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, खराब मौसम का असर फ्लाइट्स पर पड़ा है. सोमवार को 500 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चल रही थी. 21 फ्लाइट्स के रूट को डाइवर्ट किया गया था वहीं कई फ्लाइट्स को कैंसल किया गया था. मंगलवार को भी खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. फ्लाइट्स का स्टेट्स जानने के लिए एयरलाइंस से अपडेट लेते रहें.

ठंड से राहत के आसार नहीं

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अभी कुछ दिन ऐसे ही ठंड रहने की उम्मीद जताई है. उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड की स्थिति रहेगी. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश,  बिहार समेत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में ठंडी से लोगों को बुरा हाल होने वाला है.