स्मोकिंग पर बवाल! कोर्ट सुनवाई के दौरान वीडियो कॉल पर सिगरेट पीते दिखा शख्स, जज ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली के तिस हजारी कोर्ट में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति सिगरेट पीता हुआ नजर आया. इस गंभीर उल्लंघन को लेकर अदालत ने नाराजगी जताई और संबंधित व्यक्ति से स्पष्टीकरण मांगा कि उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए.

जिला जज (पश्चिम) शिव कुमार ने 25 मार्च को आदेश दिया, "अदालत से संबंधित आवेदक सुशील कुमार को नोटिस जारी किया जाए कि वह अगली सुनवाई की तारीख (NDOH) पर अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हों."

यह मामला वसीयत के प्रोबेट से जुड़ा हुआ था. सुनवाई के दौरान पहले सुशील कुमार मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे, जिसे लेकर अदालत ने आपत्ति जताई और उन्हें ऐसा न करने का निर्देश दिया. इसके बावजूद, जब उन्होंने मोबाइल पर बात करना जारी रखा, तो अदालत ने उनकी आवाज़ को म्यूट कर दिया.

जब अदालत ने उनके अनुशासनहीन व्यवहार को लेकर सवाल किया, तो सुशील कुमार ने माफी मांग ली और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही. हालांकि, जब अदालत ने मामले का आदेश लिखवाना शुरू किया, तो कोर्ट स्टाफ ने देखा कि सुशील कुमार वीडियो कॉल पर सिगरेट पी रहे थे.

जब अदालत ने इस आचरण पर उनसे सवाल किया, तो उन्होंने वीडियो कॉल छोड़ दी. इसके बाद उनके वकील ने भी अगली सुनवाई की तारीख लेकर अदालत छोड़ दी.

अब अदालत ने सुशील कुमार को 29 मार्च 2025 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुचित व्यवहार करने पर उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए.