नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. इसी के साथ ही देशभर में स्कूल और कॉलेज भी खुल रहे हैं. इसी क्रम में अब राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ कल से ही राजधानी दिल्ली में डिग्री कॉलेज और डिप्लोमा इंस्टिट्यूट भी खुलने जा रहे हैं. स्कूलों में जाने के लिए छात्रों के लिए कुछ नियमों का मानना बहुत जरूरी है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के अनुसार दिल्ली में 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खोले जाएंगे. इसके साथ ही कॉलेज डिप्लोमा इंस्टीट्यूट को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी.
सभी शिक्षा संस्थानों को COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र स्कूल-कॉलेज के परिसरों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और फेस मास्क पहनें. स्कूलों और कॉलेजों को छात्रों के लिए सैनिटाइजर प्रदान करना होगा. कक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को अपने माता-पिता से लिखित सहमति प्राप्त करनी होगी. कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. Delhi Rains: राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश; देखें वीडियो.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को स्कूलों व कॉलेजों में कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा, स्कूल और कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए और मास्क लगाना अनिवार्य है.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के लिए 18 जनवरी से स्कूल खोलने के आदेश दिए थे. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए इन कक्षाओं को पहले शुरू किया गया था. कोरोना महामारी को देखते हुए मार्च 2020 से राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया जारी है. इस बीच ऑनलाइन क्लास जारी है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने और कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ केजरीवाल सरकार स्कूल-कॉलेजों को खोल रही है.