नई दिल्ली, 4 फरवरी 2021. उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में बारिश (Delhi Rains) की खबर है. बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. इससे पहले बुधवार को आईएमडी ने दिल्ली में अगले 48 घंटों में बारिश हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली में ठंड के बीच बारिश होने से तापमान और गिर गया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के आईएसबीटी रोड में हुई बारिश का वीडियो साझा किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने आनेवाले दो-तीन दिनों में मौसम के सामान्य रहने का अनुमान लगाया है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, कुछ इलाकों में हो रही बारिश (Watch Video)
ANI का वीडियो-
#WATCH: Parts of Delhi received light rainfall today; visuals from ISBT road area.
India Meteorological Department has predicted generally cloudy sky with light rain/thunderstorm, hail at isolated places in the national capital today. pic.twitter.com/UJEVUh02Fe
— ANI (@ANI) February 4, 2021
वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली में बारिश के दौरान गरज के साथ बारिश सहित ओले भी पड़ने का अनुमान है.इसके साथ ही तापमान में इजाफा होकर 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.