Delhi Rains: राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश; देखें वीडियो
दिल्ली में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 4 फरवरी 2021. उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में बारिश (Delhi Rains) की खबर है. बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. इससे पहले बुधवार को आईएमडी ने दिल्ली में अगले 48 घंटों में बारिश हो सकती है.

बता दें कि दिल्ली में ठंड के बीच बारिश होने से तापमान और गिर गया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के आईएसबीटी रोड में हुई बारिश का वीडियो साझा किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने आनेवाले दो-तीन दिनों में मौसम के सामान्य रहने का अनुमान लगाया है. यह भी पढ़ें-Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, कुछ इलाकों में हो रही बारिश (Watch Video)

ANI का वीडियो-

वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली में बारिश के दौरान गरज के साथ बारिश सहित ओले भी पड़ने का अनुमान है.इसके साथ ही तापमान में इजाफा होकर 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.